Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का हल्लाबोल ! गहलोत ने लगाई बीजेपी की क्लास, यहां देखें पूरा बयान

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल की है। इस राजनीतिक विवाद और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की पूरी जानकारी जानिए।

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का हल्लाबोल ! गहलोत ने लगाई बीजेपी की क्लास, यहां देखें पूरा बयान

जयपुर। देश की राजनीति में इस वक्त गांधी परिवार है। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस बात से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी बड़ा प्रदर्शन करते हुए आपत्ति जताई। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रही। उन्होंने बीजेपी पर नेशनल एजेंसियों का गलत उपयोग कर विपक्ष को डराने का आरोप लगाया। 

विपक्ष को नहीं डरा पाएगी बीजेपी- गहलोत  

गहलोत यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, देश में गलत तरीके का माहौल बनाया जा रहा है। विपक्ष जब भी जवाल उठाने की कोशिश करता है। नेताओं के खिलाफ जांच बैठा दी जाती है। ये बहुत गलत है। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। ईडी कई बार पहले भी इसकी जांच कर चुकी हैं क्लीन चिट देने के बाद फिर से इसकी जांच करने का क्या तुक है। ये केवल राजनीतिक द्वेश में किया जा रहा है। 

टीकाराम जूली भी नहीं रहे पीछे

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी नेशनल हेराल्ड केस पर चार्जशीट दाखिल होने पर कहा, बीजेपी के पास विकास का एजेंडा तो नहीं है। वह बस राष्ट्रीय एजंसियों का गलत इस्तेमाल कर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। कभी ईडी लगा जाती है तो कभी सीबीआई। कोई मनी लॉन्ड्रिंग का एक सबूत भी दे दे। पैसे का कोई लेन-देन हुआ ही नहीं है। ये एक गैर लाभाकारी ट्रस्ट है। जहां गांधी परिवार ने अपनी संपत्ति दान दी थी। जिन लोगों ने देश के लिए अपना परिवार बलिदान कर दिया। उन्हें परेशान कैसे किया जा रहा है। अगर बीजेपी इतनी सच्ची है तो बता दीजिए, 12 सालों में अभी तक किसी भी बीजेपी नेता के लिए इन एजेंसियों ने जांच की हो।  

दिल्ली में गरजे सचिन पायलट 

एक तरफ राजस्थान के बड़े नेताओं ने प्रदेश में हल्ला बोल किया हुआ है तो पायलट ने राजधानी दिल्ली में कमान संभाल रखी है। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा, आज जनता को ये बताने की जरूरत नहीं है तो बीजेपी राष्ट्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपनी लाभ के लिए करती है। ये केवल राजनीतिक हथियार बनकर रह गई हैं। हमे न्यायपालिका पर भरोसा है। बीजेकी की मंशा के खिलाफ अब कांग्रेस अब कानूनी सहायता लेगी। हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।