Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सिद्धारमैया के बयान पर भड़की बीजेपी, पाकिस्तान ने भी बनाया 'ढाल', कांग्रेस पर फिर उठा सवाल

Siddaramaiah Pakistan support: पहलगाम हमले के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान पर पाकिस्तान ने राहत की सांस ली। बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया। जानिए पूरी खबर।

सिद्धारमैया के बयान पर भड़की बीजेपी, पाकिस्तान ने भी बनाया 'ढाल', कांग्रेस पर फिर उठा सवाल
सिद्धारमैया के बयान पर पाकिस्तान ने ली राहत की सांस

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने उन पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, पाकिस्तान के मीडिया ने भी सिद्धारमैया के बयान को अपने समर्थन में भुनाना शुरू कर दिया है।

सिद्धारमैया के बयान से भड़की बीजेपी
सिद्धारमैया ने पहलगाम हमले को "सुरक्षा में भारी चूक" करार देते हुए कहा कि "इस समय पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात बनाने की कोई जरूरत नहीं है।" इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पाकिस्तान के 'जियो टीवी' चैनल की एक क्लिप साझा की, जिसमें सिद्धारमैया के बयान को बार-बार प्रसारित किया जा रहा है।

पाकिस्तान ने भी सिद्धारमैया के बयान को पकड़ा
जियो टीवी की एंकर ने सिद्धारमैया के हवाले से कहा कि भारत में सुरक्षा विफलता के कारण पाकिस्तान को बेवजह घसीटा जा रहा है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस पाकिस्तान के बचाव में उतर आई है और देश में राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है।

अमित मालवीय का तीखा वार
अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस मुस्लिम वोटों के लोभ में इस हद तक गिर गई है कि वह भारत विरोधी बयान दे रही है।" उन्होंने कहा कि जब निर्दोष हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, तब कांग्रेस नेताओं के सुर पाकिस्तान के साथ मिलते नजर आ रहे हैं, जो शर्मनाक है।

एनआईए को सौंपी गई है जांच, कार्रवाई तेज
गृह मंत्रालय ने पहलगाम नरसंहार की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। एनआईए की टीम घटना के अगले ही दिन घटनास्थल पर पहुंच गई थी और अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 64 मददगारों के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। इनका संबंध टीआरएफ और इस्लामिक स्टेट जैसे संगठनों से बताया जा रहा है।

बयानबाजी से बिगड़ सकता है माहौल
जहां एक ओर पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है, वहीं सिद्धारमैया जैसे बयान राजनीतिक विवादों को जन्म दे रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है और देश के भीतर भी आतंक के समर्थकों पर कार्रवाई तेज हो चुकी है।