Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Share Market Crash: बाजार में डर का साया, ट्रंप के टैरिफ ने 45 मिनट में मिटा दी कमाई की खुशी

Trump Tariff Effect on Share Market: ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में मची भगदड़, 45 मिनट में लुढ़का सेंसेक्स और निफ्टी। जानिए क्या होगा आगे बाजार का हाल।

Share Market Crash: बाजार में डर का साया, ट्रंप के टैरिफ ने 45 मिनट में मिटा दी कमाई की खुशी
trump tariff effect on share marekt

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार सुबह का नजारा बिल्कुल बदला हुआ था। गुरुवार की बढ़त के बाद निवेशक जब बाजार की ओर उम्मीदों से देख रहे थे, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने सबकुछ उलट-पुलट कर दिया।

ट्रंप के इस फैसले ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक अनिश्चितता के मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी और सेंसेक्स एक फीसदी से ज्यादा फिसल गए। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, जिसने निवेशकों की नींद उड़ा दी।

निफ्टी 50 के 43 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें मेटल सेक्टर ने सबसे ज्यादा चोट खाई—लगभग 4 फीसदी तक लुढ़क गया। फार्मा इंडेक्स की हालत और भी खराब रही, क्योंकि अब अमेरिका ने इस सेक्टर को भी टैरिफ के दायरे में लाने की बात कह दी है। नतीजा, फार्मा इंडेक्स ने एक झटके में 5 फीसदी की गिरावट दिखा दी, जबकि गुरुवार को यही सेक्टर 10 फीसदी की तेजी दिखा चुका था।

अभी बाजार की चाल पूरी तरह से अनिश्चितता के दायरे में है। निवेशकों का रुख अब धीरे-धीरे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मुड़ रहा है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे समय में बैंकिंग, FMCG और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लॉन्ग टर्म निवेश का मौका ढूंढा जा सकता है, लेकिन हर कदम सोच-समझकर उठाने की जरूरत है।