Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

गहलोत के सपोर्ट में उतरे सचिन पायलट, कहा-आलोचना करने की जगह...

Sachin Pilot-Ashok Gehlot: भाजपा सरकार अपनी असफलताओं पर कब तक पर्दा डालने की कोशिश करेगी? कब तक गहलोत सरकार पर आरोप लगाकर अपनी कमजोरियों से बचने का प्रयास किया जाएगा? राजस्थान की जनता अब जवाब मांग रही है, और यह सरकार जवाब देने से बच नहीं सकती.

गहलोत के सपोर्ट में उतरे सचिन पायलट, कहा-आलोचना करने की जगह...

राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बचाव करते हुए भाजपा सरकार पर सीधा वार किया है. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में सवा साल बिता चुकी है, लेकिन अब भी कांग्रेस सरकार को कोसने और बदनाम करने में ही जुटी है. यह सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है.

भाजपा सरकार का पहला साल फिजूल गया
भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस की स्मार्टफोन योजना को पैसे की बर्बादी बताए जाने पर पायलट ने दो टूक कहा कि सरकार को अपनी नीतियों पर ध्यान देना चाहिए, पिछली सरकारों की आलोचना करके अपनी कमजोरी छिपाने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार के पहले साल को प्रदेश की जनता ने ध्यान से देखा है, और यह साल सिर्फ दिखावे, घोषणाओं और खोखले वादों में बर्बाद कर दिया गया. महंगाई, बेरोजगारी और निवेश जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है.

ब्यूरोक्रेसी के इशारों पर चल रही है भाजपा सरकार
पायलट ने भाजपा सरकार की अंदरूनी उठापटक पर भी जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी हो चुकी है. हालात यह हैं कि भाजपा सरकार में खुद को मंत्री बताने वाले नेता भी नहीं जानते कि वे मंत्री हैं या नहीं. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के ही नेता इस सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर असमंजस में हैं, तो आम जनता को इससे क्या उम्मीद होगी.

नशे के खिलाफ युवाओं को एकजुट होना होगा
पाली में एनएसयूआई के नशा मुक्ति अभियान का समर्थन करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को नशे से बचाने के लिए बड़ा आंदोलन जरूरी है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार रोजगार देने में असफल रही है, जिससे युवा भटक रहे हैं. एनएसयूआई का अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है और हर युवा को इसमें जुड़ना चाहिए.