Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: भजनलाल सरकार पर पायलट का वार, 'RPSC में धांधली, किरोड़ी लाल मीणा संग धोखा और..

सचिन पायलट ने आरपीएससी में धांधली के मुद्दे पर सरकार को घेरा, युवाओं का भरोसा खोने और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने आरपीएससी को नए सिरे से गठित करने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर। 

Rajasthan:  भजनलाल सरकार पर पायलट का वार, 'RPSC में धांधली, किरोड़ी लाल मीणा संग धोखा और..

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली के बाद अब प्रदेश की राजनीति में एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पहले किरोड़ी लाल मीणा तो अब मीडिया बातचीत करते हुए आरपीएससी (RPSC) पर सरकार के रूख पर निशाना साधा है। इस दौरान पायलट ने हाईकोर्ट के फैसले का भी जिक्र करते हुए है, राज्य के युवाओं के लिए RPSC भविष्य करता है लेकिन जिस तरह पिछले कुछ सालों में इसकी पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए हैं वह निंदनीय है। जबकि ये सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है।  

"RPSC में बदलाव की जरूरत"

पूर्व डिप्टी सीएम यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, आरपीएससी से युवाओं का भरोसा उठ चुका है। परीक्षा से लेकर इंटरव्यू प्रणाली में धांधली हो रही है। पारदार्शिता बची नहीं है। अब सरकार को इसमें बदलाव करने की जरूरत है। 13 महीने से इस मुद्दे पर केवल बयानबाजी हो रही है लेकिन अब बहानेबाजी का वक्त खत्म हो चुका है। कहा, आरपीएससी का गठन नये सिरे से करने के जरूरत है। कांग्रेस मांग करती है जल्द से जल्द सरकार इस विषय पर फैसला लें। चयन प्रक्रिया भी पारदर्शी होनी चाहिए। अगर जाति-धर्म समाज को सुंतष्ट करने के लिए चयन होता है तो 100 प्रतिशत गुणवत्ता प्रभावित होती है। अब घोटालें सामने आ रहे हैं तो सरकार तुंरत कार्रवाई करें।

भजनलाल सरकार को लिया आड़े हाथ

सचिन पायलट इस दौरान विधानसभा सत्र का भी जिक्र करते नजर आये। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने सदन में जनता से जुड़े कई मुद्दे उठाएं लेकिन सरकार ने किसी भी विषय पर ठोस जवाब नहीं दिया। सत्ता पक्ष के एक विधायक ने ध्यान भटकाने वाला बयान दिया। कुल मिलाकर सरकार जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। बता दें, सचिन पायलट इन दिनों एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपनी ही सरकार पर लगाए गए फोन टैपिंग के मामले में भी सरकार को घेरा था। खैर, देखना होगा सत्तापक्ष इसका जवाब कैसे देता है।