Delhi vidhasabh election: ‘कांग्रेस की गारंटी जनहित का वादा’ के साथ सचिन पायलट ने बादली विधानसभा में किया प्रचार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। मंगलवार का दिन आज धुआंधार प्रचार प्रसार वाला रहा। तमाम राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों ने आज चुनाव प्रचार किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, यहां का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली शहर में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया।
राजधानी में रैलियों का रेला
राजधानी दिल्ली में रैलियों का रेला आज लगा रहा। गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में उतरे और जमकर प्रचार किया।
बादली विधानसभा में सचिन पायलट ने किया प्रचार
दिल्ली में बादली विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान सचिन ‘कांग्रेस की गारंटी, जनहित का वादा, दिल्ली के विकास का पक्का इरादा’ के साथ जनता के बीच पहुंचे। साथ ही साथ कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के पक्ष में जनता से वोट की अपील भी की।
प्रचार के दौरान मिला अपार जनसमर्थन
बता दें कि बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में वोट की अपील करने जब सचिन पायलट पहुंचे तो जोरदार तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही साथ प्रचार के दौरान सचिन को अपार जनसमर्थन भी मिला।
कांग्रेस की गारंटी
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 28, 2025
जनहित का वादा
दिल्ली के विकास के लिए
पक्का है इरादा …
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं बादली विधानसभा से उम्मीदवार @devendrayadvinc जी के समर्थन में चुनाव प्रचार।
कांग्रेस को वोट दें ?️?@RahulGandhi @priyankagandhi @kcvenugopalmp @qazinizamuddin… pic.twitter.com/EW84klt4jE