"किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं या नहीं किसको पता"...सचिन पायलट का कन्फ्यूजन वाला बयान!
Sachin Pilot-Kirodi Lal Meena: सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को भ्रमित और दिशाहीन बताते हुए कहा कि राज्य में प्रशासन ठप है, फैसले कौन ले रहा है यह किसी को नहीं पता, और सरकार के मंत्री खुद ही कन्फ्यूजन में हैं। उन्होंने कहा कि "जिस सरकार के मंत्री खुद यह न समझ पाएं कि वे पद पर हैं या नहीं, वह सरकार जनता के लिए क्या काम करेगी?"

राजस्थान की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह नहीं है कि सरकार क्या कर रही है, बल्कि यह है कि सरकार खुद जानती भी है कि कर क्या रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एक बार फिर भाजपा सरकार की अंदरूनी खींचतान और अव्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है। पायलट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं भी या नहीं, यह खुद भाजपा के नेताओं को ही नहीं पता। ना उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जा रही है, ना ही उन्हें हटाने की हिम्मत दिखाई जा रही है।
सरकार खुद नहीं जानती कि उसे क्या करना है
सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को भ्रमित और दिशाहीन बताते हुए कहा कि राज्य में प्रशासन ठप है, फैसले कौन ले रहा है यह किसी को नहीं पता, और सरकार के मंत्री खुद ही कन्फ्यूजन में हैं। उन्होंने कहा कि "जिस सरकार के मंत्री खुद यह न समझ पाएं कि वे पद पर हैं या नहीं, वह सरकार जनता के लिए क्या काम करेगी?"
पायलट ने साफ शब्दों में कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को विकास के नाम पर चुना था, लेकिन यह सरकार सत्ता में आने के बाद सिर्फ आंतरिक कलह और कुर्सी की लड़ाई में उलझी हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "यह सरकार सिर्फ घोषणाओं में चल रही है, जमीनी हकीकत शून्य है।"
किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भाजपा में खींचतान
राजनीतिक गलियारों में किरोड़ी लाल मीणा को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। सचिन पायलट ने इसी मुद्दे को भुनाते हुए कहा कि एक तरफ उन्हें मंत्री पद दिया गया है, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। इससे साफ है कि भाजपा सरकार के अंदर ही अंदर गंभीर मतभेद चल रहे हैं, जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है।
जनता के मुद्दों पर सरकार फेल, सिर्फ सत्ता की लड़ाई जारी
पायलट ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है, किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार को इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं। पूरी भाजपा सरकार सिर्फ अपने आंतरिक झगड़ों और गुटबाजी में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि "जनता को विकास चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता बचाने के गणित में ही उलझी हुई है।
जनता सब देख रही है, 2028 में भाजपा को जवाब मिलेगा
सचिन पायलट ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजस्थान की जनता सब देख रही है। भाजपा सरकार का यह कन्फ्यूजन वाला मैसेज जनता तक पहुंच चुका है। 2028 में जब चुनाव होंगे, तब राजस्थान की जनता भाजपा को जवाब देगी।
हम मुद्दों की राजनीति करते हैं, भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए लड़ती है
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास, शिक्षा, रोजगार और किसानों की भलाई के मुद्दों पर राजनीति करती है, लेकिन भाजपा की प्राथमिकता सिर्फ सत्ता बचाना और कुर्सी की राजनीति करना है। उन्होंने कहा कि अब जनता के पास एक ही सवाल है – यह सरकार किसके लिए काम कर रही है? राजस्थान के लोगों के लिए, या फिर सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए?
राजस्थान को स्थिर सरकार चाहिए, भाजपा का कन्फ्यूजन नहीं
पायलट ने अपने बयान के अंत में कहा कि राजस्थान को ऐसी सरकार चाहिए, जो स्पष्टता के साथ काम करे, जिसमें नीतियां हों, योजनाएं हों और जनता के लिए विकास का विजन हो। भाजपा की यह सरकार खुद भी कन्फ्यूज है और जनता को भी भ्रमित कर रही है।