राजस्थान में विधायक का लेटर वायरल, मदन राठौड़ बोले—अधिकारी पर हुई कार्रवाई, नेताओं में मचा घमासान
BJP MLA letter viral: राजस्थान में खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा का लेटर वायरल होने पर सियासी बवाल, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी सफाई—अधिकारी पर हो चुकी है कार्रवाई।

राजस्थान की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा गया पत्र वायरल होते ही सियासत गरमा गई है। पत्र में डांगा ने अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में सरकार से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की थी। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि इस पत्र को लीक करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो चुकी है।
जोखिम उठाते हुए विधायक डांगा ने मुख्यमंत्री को 30 जनवरी 2025 को लिखा था कि उन्होंने क्षेत्र के कई अधिकारियों के ट्रांसफर और पदस्थापन की अनुशंसा की थी, लेकिन एक भी अनुशंसा मानी नहीं गई। उन्होंने सीधे-सीधे इशारा करते हुए कहा कि सरकार होने के बावजूद उनके क्षेत्र में RLP सांसद हनुमान बेनीवाल की पकड़ ज्यादा है और वही अफसरशाही को चला रहे हैं।
पत्र के सार्वजनिक होते ही राजस्थान की राजनीति में भाजपा के भीतर ही भीतर खींचतान सामने आ गई। प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने इसे वायरल करने के लिए पार्टी के ही एक सदस्य पर आरोप लगाया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से जब जैसलमेर दौरे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "बिना प्रमाण के आरोप लगाना, राजनीति का सबसे घिनौना काम है। अगर किसी में सच्चाई है तो वह उसे साबित भी करे।"
इस पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में किसी मंत्री की कोई भूमिका नहीं है और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिना सबूत के किसी पर भी आरोप नहीं लगाने चाहिए।