Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर बोला जुबानी हमला, बोले - आप साथ ना देते तो काका की खाज नहीं मिटती

राजस्थान में सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। इसी बीच राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौर पर  निशाना साधा है। यहां पूरी खबर पढ़ें।

Rajasthan: राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर बोला जुबानी हमला, बोले - आप साथ ना देते तो काका की खाज नहीं मिटती

खबर राजस्थान से है। जहां सीकर सभांग और नीमकाथाना को पुराना दर्जा देने के लिए बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने है। लगातार नेताओं द्वारा इस मसले पर बयानबाजी की जा रही है। इसी बीच इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित की गई बैठक में कांग्रेस नेता राहुल कस्वां ने बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर को आड़े हाथ लिया और जमकर बरसे। जनता को संबोधित करते हुए अगर आप उनका साथ न देते तो उनकी खाज न मिटती। इस दौरान वह लोगो से भजनलाल सरकार के इस फैसला का सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराने की अपील करते नजर आएं। 

राजेंद्र राठौर पर साधा निशाना 

बता दें, राहुल कस्वां चूरू से सासंद हैं। उन्होंने कहा लड़ाई लंबी होती है। इसलिए हौसले और उम्मीदें भी लंबे वक्त रखना पड़ता है। आज हम एक ऐसे वक्त में जी रही हैं जहां इसानों से ज्यादा सोशल मीडिया ताकतवर हो गया है। बीजेपी भी लगातार इसका इस्तेमाल कर रही है। सोशल मीडिया पर बच्चों से लेकर बड़े तक 5-6 घंटे बिताते हैं। ऐसे में आप भी बीजेपी नेताओं के हर पोस्ट के ऊपर कमेंट करके विरोध कर अपनी हाजिरी दर्ज कराएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब यही सरकार नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग का दर्जा देगी। 

भजनलाल सरकार के फैसले का विरोध

गौरतलब है, बीते दिनों भजनलाल शर्मा की सरकार ने राज्य में 9 जिलों और तीन संभागों को खत्म कर दिया था। जिसका बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। यहां तक कांग्रेस भी इस फैसले के विरोध में उतर आई है। बता दे,बीते कई सालों से नीमकथाना को जिला घोषित करने की मांग कर रहे थे। जिसे कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने पूरा भी किया था हालांकि मौजूदा सरकार ने इस फैसले को पलट दिया। बहरहाल देखना होगा, कांग्रेस आगे के लिए क्या रणनीति अपनाती है।