Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SI भर्ती के बारे में किरोड़ी लाल मीणा से पूछा सवाल, मुंह पर उंगली रखकर निकल गए बाबा !

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा ने चुप्पी साध ली है। क्या मीणा अब छात्रों के साथ नहीं? जानें, मीणा ने परीक्षा और अमित शाह से मुलाकात पर क्या कहा।

SI भर्ती के बारे में किरोड़ी लाल मीणा  से पूछा सवाल, मुंह पर उंगली रखकर निकल गए बाबा !

खबर राजस्थान से है। जहां,एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर भजनलाल सरकार और युवा आमने-सामने है। सारे सबूत होने के बाद भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। छात्रों का कहना है, एसओजी ने भी परीक्षा रद्द की सिफारिश की बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस पर जब किरोड़ीलाल मीणा से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ दिन पहले दिये बयान में कहा था मैं छात्रों के साथ हमेशा खड़ा हूं। अब परीक्षा रद्द करना सीएम के हाथों में है। ऐसे में एक बार फिर किरोड़ीलाल मीणा ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है। 

एसआई भर्ती परीक्षा पर क्या बोले किरोड़ीलाल ?

किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, सरकार इस बारे में क्या फैसला लेगी। वहीं, जब उनसे दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो कहा, मंत्री तो दिल्ली तक हो जा ही सकते हैं। विशेष चर्चा बताने के लिए क्यों नहीं होती है। मैं हमेशा बच्चों के लिए हित में खड़ा था और रहूंगा।

भर्ती परीक्षा पर सुप्पी साधे दिखे मीणा

गौरतलब है, किरोड़ीलाल मीणा अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। उन्होंने बीते विधानसभा चुनावों के दौरान युवाओं से वादा किया था, अगर बीजेपी सत्ता में आती है वह एसआई भर्ती परीक्षा जरूर रद्द कराएंगे लेकिन अभी तक ये नहीं हो सका है। जबकि हाल में दिये गये बयान में वह सारा फैसला सरकार पर छोड़ेते नजर आए। जबकि दिसंबर महीने में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान भी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की गई है। ऐसे में सवाल क्या है अब किरोड़ी लाल मीणा भी एसआई भर्ती से किनार कर रहे हैं।