SDM अमित चौधरी के वायरल ऑडियो पर सियासत ! सरकार से पूछे सवाल, पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक में
राजस्थान उपचुनाव में मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का ऑडियो वायरल, जिसमें पटवारी को धमकाने का आरोप। घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया। जानें पूरी खबर।

जयपुर। सात सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान समारवता गांव में हिंसा आज भी लोगों को याद है। घटना के मुख्यारोपी नरेश मीणा लंबे वक्त से जेल में बंद हैं तो बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया जा रहा था, ये ऑडियो किसी और का नहीं बल्कि अमित चौधरी का है। हालांकि भारत रफ्तार इसकी पुष्टि नहीं करता है। एसडीएम के ऑडियो पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने रिएक्शन देते हुए सरकार के साथ भ्रष्ट अधिकारियों पर हमला बोला है। सबसे पहले ये वीडियो देखिए-
एसडीएम अमित चौधरी के ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का पलटवार @PrahladGunjal @INCIndia #Congress #prahladgunjal #amitchowdhery #audioviral #nareshmeena @NareshMeena__ #rajasthannews pic.twitter.com/BnuMDzHP83
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) April 10, 2025
क्या बोले प्रहलाद गुंजल ?
दरअसल वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है, एसडीएम अमित चौधरी पटवारी को धमका रहे हैं। जिसपर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि आज राजस्थान का ये हाल है,सरकार की हाजिरी करते रहो और मस्त करो। चाहे आप अपराध क्यों ना कर रहे हो। एसडीएम अमित चौधरी पहले भी विवादों में रह चुके हैं बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन अब जिस तरह से पटवारी को धमकाने का ऑडियो सामने आय है। ये वाकई में शर्मनाक है। जो मंत्री उनके साथ खड़े हैं, सोचना चाहिए वह जनता के साथ कितना गलत कर रहे हैं। ऐसे एसडीएम पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो शासन-प्रशासन पर जनता का क्या विश्वास रह जाएगा।
आखिर क्या है पूरा मामला
गौरतलब है, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है, इसमे गाली-गलौच करने वाले शख्स और कोई नहीं बल्कि मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी है। जो पटवारी को धमकाते नजर आ रहे हैं। जब इस बार पर शासन से सवाल किया गया तो जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी अधिकारी का बचाव करते नजर आए थे। बता दें, अमित चौधरी का नाम समरावता हिंसा में सुर्खियों में सामने आया था। जब गांववालों और नरेश मीणा ने एसडीएम पर जबरदस्ती लोगो पर वोट डलवाने का आरोप लगाया था।