Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्रताप खाचरियावास के घर ED रेड पर सियासत तेज, कांग्रेस नेताओं ने संभाली कमान, गहलोत-पायलट ने दागे सवाल !

Pratap Singh Khachariyawas ED raid: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की छापेमारी से राजनीतिक विवाद तेज, कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया। पीएसीएल चिटफंड घोटाले से जुड़ी जांच में सियासी हलचल जारी।

प्रताप खाचरियावास के घर ED रेड पर सियासत तेज, कांग्रेस नेताओं ने संभाली कमान, गहलोत-पायलट ने दागे सवाल !

जयपुर। सूबे की सियासत में एक बार फिर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां मंगलवार सुबह ईडी की रेड पड़ी। जिसके बाद से पल-पल घटनाक्रम बदल रहा है। कांग्रेस नेता के घर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है। वहीं, इस बार में मीडिया से बातचीत करते हुए खाचरियावास ने कहा कि मैं इन सबसे डरने वाला नहीं हूं। राज्य-केंद्र सरकार मुझे जानबूझकर टारगेट कर रही है क्योंकि मैं जनता की आवाज उठाता हूं। कुछ भी कर लो कांग्रेस नेता हूं, ये तुम्हारी ईड मेरे इरादों को नहीं मिला पाएगी। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पीएसीएल के चिटफंड घोटाले से जुड़ी हुईव है। जिसमें लगभग 49,000 करोड़ का घोटाला किया गया था। एक तरफ खाचरियावास तेवर दिखा रहे हैं तो कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। 

अशोक गहलोत ने किया ट्वीट 

प्रताप खाचरियावास के घर हुई ईडी की कार्रवाई पर अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा- कांग्रेस नेता के निवास पर ED की रेड की कार्रवाई निंदनीय है। 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर श्री खाचरियावास से ED ने केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे लम्बी पूछताछ की थी। क्योंकि वो राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं तो फिर से ED ने दस्तक दे दी है। इसी तरह विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक ओमप्रकाश हुडला के घर  भी राजनीतिक उद्देश्य से ED ने छापे मारे थे। तब भी ED एक्सपोज हुई थी।अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है। इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है।

गहलोत यही नहीं रुके, उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, मोदी सरकार की एजेंसी ED द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है।भाजपा सरकार की मंशा है कि ऐसे प्रयासों से वह धीरे-धीरे कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना दे। लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के जरिये कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर ऐसा प्रयास किया गया था। पहले IT और अब ED की ये कार्रवाई निंदनीय है।नेशनल हेराल्ड केस को अब पांच साल से भी अधिक का समय हो गया है। ED कांग्रेस के खिलाफ तो गैर-कानूनी रूप से कार्रवाई कर रही है। भाजपा को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड्स में साफ तौर पर कंपनियों से अवैध वसूली के सबूत मिले परन्तु ED ने किसी भाजपा नेता को एक नोटिस तक नहीं दिया। इसी प्रकार श्री रॉबर्ट वाड्रा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है।कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ED हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती।

गोविंद सिंह डोटासरा भी हुए फायर 

गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रताप सिंह खाचरियावास जी भाजपा सरकार द्वारा IIFA के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं।  क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे।खाचरियावास जी चुनाव हारने के बाद जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, हर मुद्दे पर सरकार को आईना दिखा रहे हैं।  बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई की मैं कड़ी निंदा करता हूं। खाचरियावास जी, कांग्रेस के बब्बर शेर हैं। डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे।भाजपा ने ED को अपना फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बना लिया है। आज सरकारी एजेंसियों का काम सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जनता की बात करने वाले नेताओं को डराने-धमकाने का रह गया है।पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने भाजपा के कितने नेताओं पर ED की कार्रवाई की? सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है?भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद क्या उन 'भ्रष्टाचारी' नेताओं पर सरकार ने कार्रवाई की?सत्ता की गोद में बैठने वाले कितने नेताओं पर कार्रवाई हुई? सरकार जवाब दें।

सचिन पायलट ने भी दिया बयान 

वहीं, सचिन पायलट ने ईडी जांच का विरोध करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप खाचियरवास जी के निवास पर की गई ED की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है। जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है। हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी।