"माफी मांगने का सवाल ही नहीं है", दीया कुमारी विवाद पर खाचरियावास की दो टूक !
ED रेड के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दीया कुमारी पर दिए बयान को लेकर माफी की मांग हो रही है लेकिन नेता ने साफ कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने मंदिर फंड और IIFA खर्च को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

जयपुर। कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास इन दिनों बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। बीते दिनों जब प्रवर्तन निदेशालय की उनके घर रेड पड़ी तो बीजेपी पर निशाना साधते हुए खाचरियावास तेवर में आ गए। बाद में नेशनल हेराल्ड केस पर जयपुर में बहिष्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर उन्होंने डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर निशाना साधा। इसके बाद ही कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। यहां तक उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। अब इस पर खाचरियावास का बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कर दिया, मैं मांफी नहीं मांगूंगा।
प्रताप खाचरियावास ने दी सफाई
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, माफी मांगने का सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने कुछ भी अनैतिक नहीं कहा। उनका बयान राजनीतिक था। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जिक्र करते भी दिखे। उन्होंने कहा, आजकल दीया कुमारी और शाहरूख खान का वीडियो मेरे नाम पर वायरल किया जा रहा है। हालांकि इसे तो आइफा ने जारी किया। खाचरियवास ने कहा, वही अभिनेता कांग्रेस नेता के साथ रहते तो ये बीजेपी वाले चुप रह जाते क्या। मैंने केवल गोविंद देव जी मंदिर के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया। जो पैसा मंदिर के लिए जाना था। सरकार ने उसे आइफा में खर्च कर दिया। अगर में सच्चाई पूछ रहा हूं तो इसमें गलत क्या है।
राजपूत सभा भवन पर साधा निशाना
प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस दौरान राजपूत सभा भवन पर भी निशाना साधते हुए कहा, ये लोग जो आप दीया कुमारी के सगे बन रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी था। जब ये लोग उनके परिवार का बहिष्कार कर रहे थे। उस समय में इन लोग के साथ खड़ा था। अब वह माफी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे बयान को धार्मिक रूप नहीं बल्कि सामाजिक रूप से देखें। राजनीति में सवाल पूछना जायज है लेकिन ये बीजेपी इसे गलत तरह से पेश कर रहे हैं।