Rajasthan: भजनलाल शर्मा पर 'फायर' हुए डोटासरा, बोले- ये लोग डराने...
राजस्थान में फोन टैपिंग और भ्रष्टाचार के मामलों पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर विपक्ष को डराने का आरोप लगाया। जीएसटी छापों और विधानसभा में सवाल पूछने पर विधायकों को धमकाने की बात भी कही।

जयपुर। सूबे में इन दिनों फोन टेपिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष बयान बाजी कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को एक और बम फोड़ दिया मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोपल लगाए। कहा- सदन में अगर कोई सरकार के कामों की आलोचना करता है तो उनके खिलाफ एजेंसियां भेज दी जाती हैं। इतना ही नहीं इस दौरान डोटासरा ने दावा किया किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने हाल ही में विधानसभा में किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल शर्मा से जुड़े कुछ प्रश्न किए थे। जिसके बाद उनके मित्र के घर पर दो दिन बाद ही जीएसटी विभाग के अफसर पहुंच गए। जिनकी संख्या 20 30 के करीब थी। विधायक को धमकाया गया कि वह विधानसभा में सरकार के खिलाफ कुछ भी ना बोले।
"विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही सरकार"
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा भजनलाल सरकार अपनी गलतियां छुपाने के लिए अब विपक्ष को डरने की कोशिश कर रही है लेकिन हमारा देश लोकतंत्र से चलता है और यहां विपक्ष कभी डरने वाला नहीं है। सरकार चाहे विपक्ष की आवाज दबाने की कितनी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन हम इससे डरने वाली नहीं है। आने वाले समय में जनता भी इसका जवाब देगी। इस दौरान डोटासरा ने कहा सरकार के एक मंत्री अपनी ही सरकार पर भर्ती परीक्षा रद्द करने और बजरी चोरी पर कार्रवाई न करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में जब वे अपनी मंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं तो आम जनता की क्या ही सुनते होंगे।
डोटासरा के निशाने पर रहे भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा पर डोटासरा ने कहा मुख्यमंत्री ने भले विधानसभा में 2 घंटे भाषण दिया हो लेकिन एक बार भी फोन टैपिंग का जिक्र नहीं किया। अगर यहां आप गलत नहीं थे तो उन्हें सदन में जवाब देना था। उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि वे जानते हैं वह गलत है। यहां पर सरकार पर्ची चलती है और बोलने का आदेश भी दिल्ली से आता है।