"किरोड़ी बाबा का एनकाउंटर कराना चाहती ... BJP विधायक के बयान से सनसनी ! जानें पूरा मामला
राजस्थान की राजनीति में घमासान! किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना। क्या है पूरा मामला?

जयपुर। शुक्रवार का दिन प्रदेश की सियासत में बड़ा विवाद लेकर आया है। जहां कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगाकर सभी को सन्न कर दिया। खुद की सरकार के खिलाफ दिया गये बयान अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, मैंने भ्रष्टाचार से लेकर फर्जी थानेदारों को थान की मांग थी, यहां तक पेपर लीक पर भी सरकार को कितने पत्र लिखे लेकिन मेरी एक नहीं सुनी गई। कहा, इस सरकार में भी वही हो रहा है जो पहले हुआ करता था। गहलोत सरकार में फोन टैपिंग करवाई जाती थी, अभी भी मुझपर नजर रखी जा रही है। बाबा के इस बयान के बाद बीजेपी प्रेशर में आ गई है। सदन में कांग्रेस नेता सरकार से जवाब मांगा है। इसी बीच बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
गोपाल शर्मा जी विधायक का ये बयान भी काबिले गोर है की किरोड़ी लाल जी का एनकाउंटर करवाना चाहती थी कांग्रेस।
— Ravi Kant Meena?? (@Rkantmeena123) February 7, 2025
मा. गोपाल शर्मा जी
यदि ऐसा ग़लती से भी हो जाता तो उस मुख्यमंत्री की पूर्वी राजस्थान से हमेशा के लिए छुट्टी पक्की थीं।
भूल जाता वो एनकाउंटर करवाना।pic.twitter.com/M38N7cJs3u
कांग्रेस पर बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप
मीडिया से बातचीत करते हुए जयपुर के सिविल लाइन से विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, जो लोग आज बीजेपी से जवाब मांग रहे हैं शायद वे नहीं जानते हैं एक वक्त था, जब यही कांग्रेस किरोड़ी लाल मीण का एनकाउंटर करवाना चाहती थी। ये बात खुद बाबा किरोड़ी आपको बतााएंगे। क्या उनके लोगों पर गोलियां चली की नहीं, क्या सारे बीजेपी के विधायकों ने थाने में बैठकर उनकी रक्षा की थी की नही? इस दौरान वह कृषि मंत्री की तारीफ करते भी नजर आए। कहा, सदियों में एक बार ऐसा होता है समाज में किरोड़ीलाल मीणा जैसा नेता पैदा होता है। वह साधारण शख़्सियत नहीं है। कांग्रेस की सरकार दौरान उन्होंने कितना संघर्ष किया है, ये जनता जानती है।
कुछ बड़ा करने के मूड में बाबा किरोड़ी ?
किरोड़ी लाल मीणा ने बयान बाद फोन टैपिंग मामले ने तूल पकड़ लिा है। ये मामला निजता से जुड़ा है। बता दें, पूर्व की अशोक गहलोत सरकार पर भी विपक्षी नेताओं को फोन टैप कराने के आरोप लग चुके हैं। मामला कोर्ट में है। ऐसे में बाबा किरोड़ी के आरोप सही साबित होते हैं तो सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। ऐसे में देखना होगा आगे सरकार क्या फैसला लेती है और बाबा किरोड़ी के बागी तेवरों से कैसे निपटती है।