Rajasthan: "किरोड़ी मीणा मंत्री हैं या नहीं?" भजनलाल सरकार पर 'फायर' हुए सचिन पायलट, बोले- ये लोग..
राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले ने राजनीति को गरमा दिया है। सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए, जबकि कांग्रेस ने विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरा।

जयपुर। किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस सामने सामने है। विधानसभा में भी कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया तो फोन टैपिंग विवाद पर भी सदन में हो हल्ला हुआ। जिस तरह से कांग्रेस हमलावर है। उससे प्रतीत होता है,बाबा के मसले पर कांग्रेस अभी पीछे नहीं हटने वाली। हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा पर सचिन पायलट का बयान सामने आया है उन्होंने बीजेपी और भजनलाल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
आखिर क्या बोले सचिन पायलट?
मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा, सवा साल से प्रदेश में बीजेपी सरकार है लेकिन ये लोग बताएं अभी तक इन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है जो जनता के हित में हो। हकीकत है महिला उत्पीड़न से लेकर लॉ एंड ऑर्डर की इस सरकार में धज्जियां उड़ रही हैं। सरकार बस आश्वासन पर आश्वासन दे रही है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दों को उठा रही है लेकिन सरकार ने तो आंखे मूंदी हुईं हैं।
पायलट यही नहीं रुके, उन्होंने कहा आज भी कई ऐसे बीजेपी नेता हैं जो कांग्रेस कार्यकाल का हवाला देते हैं। सरकार में आए आपको सवा साल हो चुका है। ऐसे में अपना काम बताइए जो पिछली सरकारों में हुआ उसे छोड़ दीजिए। लेकिन ये सरकार अपना काम बताने के बजाए पिछले सरकारों की खामियां बनाने में लगी हुई है।
"बाबा किरोड़ी मंत्री है या नहीं पता नहीं"
किरोड़ी लाल मीणा पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा, वह सरकार में मंत्री हैं या नहीं समझ नहीं आ रहा। ना उनसे काम करवाया जा रहा है और ना सरकार उनको काम दे रही है। यह असमंजस किस लिए है। आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है। सरकार में डिपार्टमेंट है आपने उन्हें शपथ दिलवाई है तो उनके हिस्से का काम भी दीजिए या फिर आप उनको फ्री कर दीजिए। दोनों ही काम यह सरकार नहीं कर पा रही है। बीजेपी में पुराने और नए नेताओं के बीच खींचतान मची हुई है सरकार के रुख से अब जनता भी कंफ्यूज हो रही है।