Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बंगला गया, बगावत तेज! किरोड़ी मीणा पर ‘सियासी जासूसी’ का बड़ा धमाका!

Kirodi Lal Meena Bungalow Cancelled: राजस्थान की राजनीति में नया भूचाल! बागी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बंगला रद्द, सरकार पर जासूसी के आरोप। क्या यह सियासी साजिश है या बगावत की नई चाल? पढ़ें पूरी खबर.

बंगला गया, बगावत तेज! किरोड़ी मीणा पर ‘सियासी जासूसी’ का बड़ा धमाका!

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त भूचाल आया हुआ है! बागी तेवर अपनाए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अचानक सुर्खियों में छा गए हैं. फोन टैपिंग और जासूसी के आरोपों से लेकर बंगले की कुर्बानी तक, यह कहानी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं लग रही.

पहला धमाका: किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि उनकी जासूसी की जा रही है! सरकार उनके फोन टैप करवा रही है और हर कदम पर नज़र रखी जा रही है. उन्होंने बाकायदा एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी. लेकिन सरकार ने इसे सिरे से नकार दिया. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने विधानसभा में कहा कि कोई फोन टैपिंग नहीं हो रही.

दूसरा झटका: मंत्री पद से नाखुश मीणा ने जुलाई 2024 में इस्तीफा भेजा, लेकिन सरकार ने अब तक इसे मंजूर नहीं किया. नतीजा? सत्ता के गलियारों में हलचल तेज हो गई.

तीसरी बड़ी गूंज: सरकार ने उनका सरकारी बंगला (नंबर 3, हॉस्पिटल रोड) रद्द कर दिया! मीणा ने खुद नवंबर 2024 में इसे छोड़ने की अर्जी दी थी, लेकिन अब इसे सरकार की 'राजनीतिक चाल' माना जा रहा है.

अब सवाल उठ रहे हैं—क्या मीणा सच में सियासी साजिश के शिकार हो रहे हैं या खुद बड़ा खेल खेल रहे हैं?

वो विधानसभा से नदारद हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में धुआंधार दौरे कर रहे हैं.
सरकारी गाड़ी लौटा दी, बंगला भी छोड़ दिया, लेकिन सरकार पर लगातार हमलावर हैं!
राजस्थान की जनता अब सांस रोककर देख रही है कि ये राजनीतिक रोमांचक कहानी क्या नया मोड़ लेगी?
क्या यह एक बागी नेता की सत्ता से जंग है या एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा?
सस्पेंस अभी बाकी है!