हनुमान बेनीवाल के वार पर डोटसरा का पलटवार, बोले- मुझे किसी से जानने की जरूरत नहीं ये लोग क्या..
गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा में अनुपस्थिति पर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ रहा है। इसी क्रम में डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल को आईना दिखाया है।

जयपुर। गोविंद सिंह डोटासरा सदन में अनुपस्थित चल रहे हैं। जिस पर जमकर राजनीति की जा रही है। एक तरफ बीजेपी इसे कांग्रेस में दो फाड़ का मुद्दा बता रही हैं, तो दूसरी तरफ अन्य नेता भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर निशाना साध रहे हैं। बीते दिनों इस मसले पर हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधा था, तो वहीं अब डोटासरा ने पलटवार करते हुए नागौर सांसद को जमकर लताड़ लगाई। मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा, मेरा सदन में क्या रवैया है, ये कोई दूसरा नहीं बताएगा। लक्ष्मणगढ़ के लोगों ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है। जो लोग मुझपर सवाल उठा रहे हैं, पहले वो बताएं। उन्होंने खींवसर में नशा रोकने के लिए क्या किया है। आज खींवसर के युवा नशे के लती हो रहे हैं। इसे खत्म करने की बजाय केवल बातें की जा रही हैं।
बेनीवाल पर डोटासरा का निशाना
गोविंद सिंह डोटासरा यही नहीं रुके। उन्होंने कहा, खींवसर के युवा नशे के जाल में तेजी से फंस रहे हैं। इसे रोकने के लिए कोई काम नहीं किया गया। बेनीवाल इंडिया गठबंधन के साथी रह चुके हैं। इसलिए मैं कोई बात नहीं करूंगा। नागौर की जनता ने उन्हें अपना नेता चुना है। ऐसे में आपका दायित्व है कि युवाओं को नशे से बचाने का प्रयास करें। ये आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
डोटासरा पर भड़के थे बेनीवाल
गौरतलब है, सीकर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा था, विधानसभा में उनका रवैया ठीक नहीं था। जो गलत संदेश देता है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए ताकि बाद में माफी मांगनी पड़े। इसी बयान पर डोटासरा ने पलटवार किया है। गौरतलब है, गोविंद डोटसरा की वजह से सदन में जबरदस्त गहमागहमी हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने डोटासरा के बयान को अपमान बताया था। जिसके बाद छह कांग्रेस नेताओं को निलंबित कर दिया। मामला बढ़ने पर टीकाराम जूली ने माफी मांगी थी।