Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan News: सरकारी स्कूलों पर घमासान, डोटासरा ने BJP नेताओं को लिया आडे़ हाथ,बोले खुद तो इंग्लिश...

राजस्थान में सरकारी स्कूलों की समीक्षा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर तीखा हमला बोला है। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

Rajasthan News: सरकारी स्कूलों पर घमासान, डोटासरा ने BJP नेताओं को लिया आडे़ हाथ,बोले खुद तो इंग्लिश...

खबर राजस्थान से है। जहां, ठंड में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। बीजेपी सरकार और कांग्रेस आमने-सामने है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा, बीजेपी के ज्यादातर नेता खुद अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। खुद कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ें हुए हैं। एक बार सुमित गोदारा ने विधानसभा में मुझसे कहा था, मेरे यहां ज्यादा इंग्लिश मीडियम स्कूल है। मेरे क्षेत्र में लगभग 33 स्कूल हैंं। कहा, गजेंद्र सिंह खुद इंग्लिश में बात करते हैं। इस दौरान वह राजेंद्र राठौर पर भी निशाना साधते नजर आए।

'खुद के बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाते'

गोविंद सिंह डोटासर यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के जितने बड़े नेता है वह खुद इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़े हैं। इतना ही नहीं उनके बच्चे भी इंग्लिश मीडियम और बड़े स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उनसे पूछिए, आखिर वह अपने बच्चों को हिंदी मिडियम में क्यों नहीं पढ़ाते। कहा, गजेंद्र सिंह इंग्लिश स्कूल के साथ विदेश से पढ़ाई करके लौटे हैं। वह तो राजा है। इससे इतर, राजेंद्र राठौर का नाले ऊपर एक स्कूल है। शायद जिसका नाम मयूर स्कूल है। उसमें हिंदी पढ़ाते हैं या फिर इंग्लिश। उसने पूछे। जो स्कूल एक बच्चे की फीस तीन लाख तक लेते हैं, वह स्कूल तो चलनी चाहिए और फ्री में जो पढ़ा रहे हैं, वो बंद होनी चाहिए। यानी ये इंग्लिश में पढ़ाएं तो ठीक है वरना गरीब का बच्चा पढ़ ही नहीं पाएगा।

बीजेपी नेताओं पर क्यों बरसे डोटासरा?

गौरतलब है, बीते दिनों भजनलाल सरकार ने प्रदेशभर में स्थित सरकारी स्कूलों की समीक्षा करने का आदेश दिया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। डोटासरा ने इस बार भजनलाल सरकार ही नहीं बल्कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं को भी आड़े हाथ लिया है। बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा, डोटासरा के इस बयान पर बीजेपी नेताओं की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।