Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में सियासी तकरार, कांस्टीट्यूशन क्लब के दोबारा उद्घाटन पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

राजस्थान में एक साथ चुनाव कराने के सवाल पर जूली ने कहा कि सरकार कह रही है कि नवंबर में चुनाव होंगे, लेकिन तैयारी का अभाव साफ दिख रहा है। प्रश्नकाल के दौरान मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

राजस्थान में सियासी तकरार, कांस्टीट्यूशन क्लब के दोबारा उद्घाटन पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है। विधानसभा में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता टीकाराम जूली के बीच मतभेद की चर्चाएं जोरों पर थीं। लेकिन अब टीकाराम जूली ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि यह सब भाजपा की फैलाई हुई अफवाहें हैं।

टीकाराम जूली ने कहा कि डोटासरा जी सिर्फ दो दिन से सदन में नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई विवाद है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भी लंबे समय से सदन में नहीं आ रहे, वसुंधरा राजे भी नदारद हैं। विधानसभा के अलावा भी बहुत सारे काम होते हैं, इसलिए इसे गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए।

टीकाराम जूली का सरकार पर हमला 

राजस्थान में एक साथ चुनाव कराने के सवाल पर जूली ने कहा कि सरकार कह रही है कि नवंबर में चुनाव होंगे, लेकिन तैयारी का अभाव साफ दिख रहा है। प्रश्नकाल के दौरान मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। सरकार का कहना है कि कई योजनाएं इसलिए रुकीं क्योंकि केंद्र सरकार ने समय पर फंड नहीं भेजा। वहीं, जब हमने पूछा कि पैसा आया ही नहीं या खर्च नहीं किया गया, तो इसका जवाब किसी के पास नहीं था।

कांस्टीट्यूशन क्लब पर सियासत

जयपुर में 8 मार्च को प्रस्तावित कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर भी राजनीति गर्म है। टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पहले ही इसका उद्घाटन हो चुका है, अब दोबारा उद्घाटन की क्या जरूरत? यह गलत परंपरा बन जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा अध्यक्ष इस अनावश्यक लोकार्पण से बचेंगे।

डोटासरा का बयान 

इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति अब सिर्फ श्रेय लेने और षड्यंत्र रचने तक सीमित रह गई है। कांग्रेस सरकार के समय बना कांस्टीट्यूशन क्लब पूरी तरह तैयार था और 22 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका लोकार्पण किया था। अब भाजपा सरकार इसे दोबारा उद्घाटन का नाम देकर खुद को क्रेडिट देना चाहती है।

डोटासरा ने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने क्लब को बंद कर दिया, ताकि बाद में इसका दोबारा शुभारंभ कर जनता को भ्रमित किया जा सके। लेकिन राजस्थान की जनता यह सच अच्छी तरह जानती है और इस राजनीतिक ड्रामे को समझती भी है।