Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajyavardhan Rathore ने की Sachin Pilot की खूब बढ़ाई, क्या पायलट होंगे राजस्थान के अगले CM? बयान की हो रही खूब चर्चा

राज्यवर्धन राठौड़ से पूछा गया कि आप और सचिन पायलट, दोनों में से राजस्थान में पहले मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि उनका तो क्या कहूंगा, कांग्रेस की राजनीति के बारे में कुछ नहीं कह सकता है। लेकिन मेरा तो बहुत सिंपल है, जो ऊपरवाले से, भगवान से जिम्मेदारी मिली है, मैं उसमें 100 फीसदी दूंगा। उसमें कभी कोई कोताही नहीं रखूंगा।

Rajyavardhan Rathore ने की Sachin Pilot की खूब बढ़ाई, क्या पायलट होंगे राजस्थान के अगले CM? बयान की हो रही खूब चर्चा

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दिग्गज नेता कहे जाते हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें उन्होंने राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब दिया है। साथ ही सचिन पायलट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सचिन पायलट को मर्यादित नेता बताया है। साथ ही उन्होंने अपने राजनैतिक सफर को लेकर भी सटीक बात की है।

राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान CM पद को लेकर क्या कहा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राज्यवर्धन राठौड़ से पूछा गया कि आप और सचिन पायलट, दोनों में से राजस्थान में पहले मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि उनका तो क्या कहूंगा, कांग्रेस की राजनीति के बारे में कुछ नहीं कह सकता है। लेकिन मेरा तो बहुत सिंपल है, जो ऊपरवाले से, भगवान से जिम्मेदारी मिली है, मैं उसमें 100 फीसदी दूंगा। उसमें कभी कोई कोताही नहीं रखूंगा।

राज्यवर्धन राठौड़ ने की सचिन पायलट की तारीफ

राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट की राजनैतिक समझ की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो सही अंदाज में काम करते हैं। सचिन पायलट बहुत अच्छे राजनेता हैं, वो मर्यादा में रहते हैं और राजनीति में एक अच्छा उदाहरण है। राजनीति में जो ऐसा नहीं करते वो लोगों का भी नुकसान करते हैं। राठौड़ अपने विधायकी के कार्यकाल पर बोले कि मैं ये जानता था कि मेरी सियासी एजुकेशन पूरी होनी बाकी है, वो पूरी होनी बहुत जरूरी थी। वो भी राजनीति की गुत्थम गुत्था की लड़ाई, बस इसीलिए मैं राजस्थान आ गया।

कश्मीर पर क्या बोले राज्यवर्धन राठौड़

राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने परिवार पर बात करते हुए कहा कि मेरी 4 पीढ़ियां सेना की एक ही पलटन में थीं। मेरे परदादा पहले विश्वयुद्ध में युद्ध बंधक रहे थे। उन्होंने कहा मेरे दादा द्वितीय विश्वयुद्ध लड़े। पिता ने 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ी। मुझे कश्मीर में ऐंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन करने का मौका मिला, मेरी पत्नी आर्मी में डॉक्टर हैं। कश्मीर की मिट्टी पर भारतीय सैनिकों को इतना खूब बहा है, कि अब कश्मीर की मिट्टी के डीएनए में भी भारत है।