Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan News: 'हनुमान' बने जोगाराम पटेल! भजनलाल शर्मा के लिए बाबा किरोड़ी पर बड़ा प्लान तैयार, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Budget Session News in Hindi: राजस्थान विधानसभा में हंगामा! बजट सत्र में किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर विपक्ष का हमला, बैकफुट पर बीजेपी। क्या है भजनलाल सरकार की रणनीति?

Rajasthan News: 'हनुमान' बने जोगाराम पटेल! भजनलाल शर्मा के लिए बाबा किरोड़ी पर बड़ा प्लान तैयार, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों गरमी की शुरुआत के साथ राजनीति में भी सियासी पारा हाई है। विधानसभा सत्र में पक्ष-विपक्ष में ठनी हुई है। भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma)  ने कांग्रेस को उसके कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की याद दिलाई तो दूसरी तरफ विपक्ष कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) के मुद्दे पर जमकर हमला बोल रहा है। देखा जाये तो बजट सत्र का आगाज कुछ नहीं आ रहा और हमेशा फ्रंट फुट पर खेलने वाली बीजेपी (BJP) बैकफुट पर नजर आ रही है। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण में भी जोरदार हंगामा किया था। वहीं गहलोत सरकार से शुरू हुई फोन टैपिंग क जिन्न इस सरकार के लिए भी सिरदर्द बनता दिखाई दे रहा है। 

किरोड़ी लाल मीणा ने बगावती सुर 

बजट सत्र से दूरी बनाकर किरोड़ी लाल मीणा सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर चुके थे, बाद में उन्होंने अपनी सरकार पर फोन टैपिंग, नजर रखे और सीआईडी पीछे लगाने के आरोप लगाए। जैसे ही बाबा किरोड़ी का बयान वायरल हुआ। हंगामा मच गया। जिस सरकार की बाबा दो महीने पहले तारीफ कर रहे थे, आज उन्हीं के खिलाफ खड़े हो गए। उन्होंने ये कह दिया, जैसे पहले की सरकारें भ्रष्टाचार, पेपरलीक पर कार्रवाई नहीं करते थे, ऐसा इस सरकार में भी हो रहा है। मैंने, बजरी चोरी, पेपर लीक न जानें कितने मुद्दे उठाएं लेकिन सरकार ने मेरी एक भी नहीं सुनी। 

बाबा के तेवर से बैकफुट पर सरकार 

खैर डॉ. किरोड़ी के त़ेवरों और विपक्ष के हंगामे के बीच सरकर के सामने सदन को दूसरे चरण में सुचारू रूप से चलाने की चुनौती है। हालांकि इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चल सके। इसके लिए जिम्मेदारी संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) को सौंपी गई है। उन्हें सरकार 'हनुमान' भी कहा जाता है। पटेल की जिम्मेदारी है,वह सदन में शत प्रतिशत विधायकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। 

कांग्रेस को घेरने के लिए स्पेशल रणनीति

जोगाराम पटेल के अलावा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar)  को कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए रखा गया है। वहीं, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को कांग्रेस के अंदरूनी मसलों पर काम करने के लिए कहा गया है ताकि किरोड़ी बाबा के मुद्दे पर गलहोत-पायलट की याद दिलाकर जवाब दिया सके। इससे इतर अन्य मंत्रियों को सदन के बाहर से लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिया दिखाने के लिए कहा गया है।