Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: BJP-RLD गठबंधन में अनबन! राजस्थान में बदले सियासी समीकरण ? पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में बीजेपी और आरएलडी के बीच बढ़ती तकरार के बीच विधानसभा में आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया गया है। जानें इस राजनीतिक तनाव के पीछे की पूरी कहानी।

Rajasthan: BJP-RLD गठबंधन में अनबन! राजस्थान में बदले सियासी समीकरण ? पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। प्रदेश में सियासी पारा दिन पर दिन हाई होता जा रहा है। एक बार फिर से बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच तकरार अब खुलकर सामने आ गई है। विधानसभा में आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया है। बता दें, बीते 24 फरवरी को सुभाष गर्ग ने लोहागढ़ किले के निवासियों को प्रशासन द्वारा नोटिस भेजने का मुद्दा उठाते हुए कहा था, इस कदम से वहां के लोग भयभीत है और उनके बीच डर का माहौल है। 

आरएलडी विधायक के बयान पर बीजेपी का पलटवार 

सुभाष गर्ग के इस बयान के बाद से बीजेपी हमलावर दिख रही है। बीजेपी नेता जोगेश्वर गर्ग ने पलटवार करते हुए कहा था आरएलडी विधायक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे विशेषाधिकार हनन का मामला बताते हुए आज सदन में प्रस्ताव पेश किया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया। 

बीजेपी- आरएलडी ने साधी चुप्पी 

खैर इस मसले पर अभी तक बीजेपी और आरएलडी दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है हालांकि अगर यह मसला बढ़ता है तो आरएलडी इस पर विरोध दर्ज कर सकती है। बता दें, केंद्र में आरएलडी और एनडीए का सहयोगी दल है। हालांकि सुभाष गर्ग का विवाद बड़ा होता है तो दोनों दलों के बीच खटास देखने को मिल सकती है। खैर देखना होगा, अपने विधायक के खिलाफ लगाए गए प्रस्ताव पर आरएलडी क्या रिएक्शन देती है।