Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शेखावाटी दौरे पर गरमाई सियासत, गहलोत और पायलट ने सीएम भजनलाल पर बोला हमला

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के शेखावाटी दौरे पर सियासी घमासान मचा है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दलित युवक से जुड़ी घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। जानिए पूरी खबर।

शेखावाटी दौरे पर गरमाई सियासत, गहलोत और पायलट ने सीएम भजनलाल पर बोला हमला

जयपुर। प्रदेश में राजनीति का पारा भी गर्मी के साथ बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों सीएम भजनलाल शर्मा शेखावाटी के दौरे पर रहें। जहां उन्होंने एक के बाद एक 8 जनसभाओं को संबोधित किया। हालांकि उनका ये दौरा कांग्रेस की आंख में खटक रहा है। यही वजह है, पहले गोविंद सिंह डोटासरा, फिर सचिन पायलट और अब अशोक गहलोत ने निशाना साधा है। गौरतलब है, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कभी रास्ते में किसी ने काले झंडे दिखाएं तो कभी काफिले में कार के सामने अवारा पशु आ गया। खैर, ये तो अलग बात है, हालांकि शेखावाटी का दौर कांग्रेस की आंखों में क्यों खटक रहा है, ये जानने की कोशिश करेंगे। 

अशोक गहलोत ने साधा निशाना 

बीते दिनों सीकर में दलिता युवक के साथ कुकर्म की घटना हुई।  ऐसे में न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गहलोत ने एक्स पर लिखा- मुख्यमंत्री जी आज सीकर दौरे पर हैं। मैं आशा करता हूं कि इस दौरे पर वो इस दलित युवक के घर जरूर जाएंगे जिसके साथ ऐसी ज्यादती हुई है और उसे विश्वास दिलाएंगे कि सरकार मजबूती से उसके साथ खड़ी है। इस दलित युवक के साथ ऐसी ज्यादती हुई है कि वह डर के मारे 8 दिन तक अपनी शिकायत तक दर्ज नहीं करवा सका। आशा है इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा एवं यदि 8 दिन तक इस मामले के छिपे रहने में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

सचिन पायलट भी नहीं रहे पीछे 

अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट भी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुकें। पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा- राज्य की भाजपा सरकार के राज में दलितों और कमजोर वर्गों पर अत्याचार और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।भीलवाड़ा, सीकर से उत्पीड़न और हैवानियत की घटनाएं सामने आई है, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध, खासतौर पर दलितों और कमजोर वर्गों पर अत्याचार, यह दर्शाते हैं कि अपराधियों को कानून का डर नहीं है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस प्रकार की प्रताड़ना और अत्याचार के मामले सामने आ रहे है। सरकार से मांग है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित को जल्द न्याय मिले।

दलित युवक के साथ हुई घटना के अब राजनीतिक रूप ले लिया है। तरफ सरकार दलितों के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है तो दूसरी तरफ पायलट-गहलोत के सवाल सरकार की पेरशानी बढ़ा रही है। ऐसे में देखना सरकार इससे कैसे निपटती है।