कैबिनेट विस्तार से पहले फुलफॉर्म में बाबा किरोड़ी, हनुमान बेनीवाल का दिया साथ ! कह गए बड़ी बात
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच बाबा किरोड़ी एक्शन मोड में हैं। जल जीवन मिशन घोटाले और एसआई परीक्षा लीक मामले में उन्होंने महेश जोशी और कांग्रेस पर निशाना साधा। हनुमान बेनीवाल को भी बाबा का समर्थन मिला।

जयपुर। एक तरफ प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं तो दूसरी ओर बाबा किरोड़ी एक्शन मोड में आ गए हैं। बीते दिनों वह जनता के लिए पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते नजर आए थे, तो एक बार फिर बाबा पुराने अवतार में लौट आए हैं। इस बार उनके निशाने पर कोई और नहीं बल्कि महेश जोशी और हमुमान बेनीावाल रहे। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को सही बताते हुए कहा, अब मगरमच्छ पकड़ में आ रहे हैं। बस यही बात कांग्रेस को अच्छी नहीं लग रही है।
"जनता के पैसे का देना होगा हिसाब"
मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा किरोड़ी ने कहा, जल जीवन मिशन में 40 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था। टेंडर का घोटाला हुआ। हालांकि 900 करोड़ के घोटाले ऐसे था, जहां कंपनियों ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर टेंडर हासिल किए। इसकी शिकायत मैंने ईडी में की थी। जानकारी के लिए बता दें, एसीबी ने भी मैंने शिकायत की थी। अभी तक कई लोगों को अरेस्ट किया गया लेकिन हमोशा की तरह मगरमच्छ बच जाते थे लेकिन अब उन्हें भी पकड़ लिया गया है। तो उनके विरुद्ध पुख्ता सुबूत हैं। इसमें राजनीति बिल्कुल नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय के पास सुबूत है। कांग्रेस के लोग राजनीति कर रहे हैं, भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार होता है।
हनुमान बेनीवाल को मिला बाबा का साथ
गौरतलब है, इन दिनों हनुमान बेनीवाल एक के बाद एक घातक बयान दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं का साथ देते हुए एसआई भर्ती परीक्षा लीक मामले में आंदोलन का ऐलान किया है। इस पर जब बाबा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, अच्छी बात है वह युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मैं तो शुरू से कहता आ रहा हूं ये परीक्षा रद्द होनी चाहिए। अभी तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है हालांकि ये खेल बहुत बड़ा है। इस दौरान कृषि मंत्री बोले अभी मामला कोर्ट में है, जहां तक मुझे जानकारी है, सरकार इस परीक्षा को रद्द करने पर विचार कर सकती हैं।