Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भजनलाल सरकार पर भड़के अशोक गहलोत ! बोले- छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, मौन बनी देख रही सरकार

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर शिक्षा संस्थानों के विकास में रूकावट डालने का आरोप लगाया। जानें कैसे गहलोत ने सरकार की खामियां गिनाईं और छात्रों के भविष्य पर चिंता व्यक्त की।

भजनलाल सरकार पर भड़के अशोक गहलोत ! बोले- छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, मौन बनी देख रही सरकार

राजस्थान में इन दिनों बढ़ती ठंड के बीच सियासी पारा हाई है। भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया है। जिसके बाद से कांग्रेस नेता लगातार हमलावर है। पहले गोविंद सिंह डोटासरा तो अब खुद पूर्व सीएम अशोक गहलोत फ्रंट फुट पर आ गए हैं। गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेताओं को आड़े हाथ लिया और सरकार पर काम न करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं वह सरकार से विकास का ब्योरा मांगते भी नजर आए। 

"बीजेपी नहीं चाहती जनता की भलाई"

अशोक गहलोत ने कहा, पहले बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है। जिसे देखते हुए कांग्रेस सरकार ने हायर एजुकेशन को बढ़ावा देते हुए कई नयी पीढ़ी के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। जिसमें हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज शामिल है। हालांकि जब से नई सरकार आई है तबसे इनकी प्रगति रुक गई है। बीजेपी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए अलावा कुछ भी नहीं कर रही है। 

"अशोक गहलोत ने गिनाई खामियां"

अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार की खामियां गिनाते हुए कहा, हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में बनकर तैयार हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक शिफ्टिंग शुरू नहीं की गई है। हमारी सरकार में शैक्षणिण और अशैक्षिण स्टाफ की भर्ती की मंजूरी दे दी गई थी। बीजेपी सरकार को सत्ता संभाले एक साल से ज्यादा क वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया क्यों नहीं गई। इसी तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय भी अपने नए भवन में शिफ्ट नहीं हो पाया है। 

छात्रों से झूठ बोलती बीजेपी- गहलोत

पूर्व सीएम यहीं नहीं रूके। बीजेपी वाले कहते हैं हमने छात्रों को लाखों नौकरी दे दी लेकिन जयपुर के जेएलएन मार्ग पर तैयार पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज का भवन उद्घाटन इनसे नहीं किया जा रहा है। इस संस्थान का निर्माण पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट की तर्ज पर किया गया है। अशोक गहलोत ने आगे कहा, राजस्थान के युवाओं को फाइनेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी के निर्माण की मंजूरी दी गई थी लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद ये काम भी ठंडे बस्ते में चला गया है। ये ऐसे संस्थान है जिनका उद्घाटन जल्द से जल्द कर छात्रों के भविष्य को संवारा जा सकता है लेकिन मौजूदा सरकार सो रही है। 

बीजेपी को सता रहा क्रेडिट का डर 

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया, ये लोग इन जगहों का उद्घाटन इसलिए भी नहीं कर रहे हैं। ताकि क्रेडिट कांग्रेस न मिल जाये। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहता हूं, आप क्रेडिट की टेंशन मत लीजिए। कांग्रेस का उद्देश्य राजस्थान के लोगों और युवाओं का भला करना है। इन संस्थानों की जल्द से जल्द उद्घाटन करने की आवश्यकता है, ताकि छात्रों को लाभ मिल सके।