Kirodi Lal Meena के बागी तेवरों से हिली सरकार, क्या करेंगे भजनलाल शर्मा ? विपक्ष ने रखी ये मांग
राजस्थान में राजनीतिक भूचाल! किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप, विधानसभा में हंगामा। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा। जानिए क्या है पूरा मामला।

जयपुर। भजनलाल सरकार और किरोड़ीलाल मीणा आमने-सामने आ गए हैं। बाबा किरोड़ी ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। उनके इस बयान के बाद विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से लेकर कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा। यहां तक कांग्रेस ने मु्ख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग बयान ने भजनलाल सरकार को हिला कर रख दिया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए विधानसभा में जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया है। pic.twitter.com/FSyYYUy52U
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) February 7, 2025
सरकार पर बरसे टीकाराम जूली
गौरतलब है, बजट सत्र में बाबा किरोड़ी लाल मीणा के अनुपस्थित रहने पर डोटासरा से लेकर सचिन पायलट जैसे बड़े नेता बयान दे चुके हैं। ऐसे में फोन टैपिंग का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को और भुनाने वाली है। इसी क्रम में सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष ने कृषि मंत्री के बयान पर कहा, आपकी सरकार के मंत्री द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेहद गंभीर है। ऐसे में तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विधायकों को हिदायत देते नजर आए।
क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा ?
दरअसल,जनता को संबोधित करते हुए बाब किरोड़ी ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा मुझ पर नजर रखने के लिए फोन टैपिंग की जा रही है। सीआईडी भी लगाए गए हैं। कुल मिलाकर बाबा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठते संदेश दिया इन सब चीजों वह डरने वाले बिल्कुल भी नहीं है।
सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेस विधायक
बता दें, किरोड़ी लाल मीणा के बयान से प्रदेश का सियासा पारा हाई हो गया है। सदन में बीजेपी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के पास बड़ा मुद्दा आ गया है। संभावनाए हैं आने वाले दिनों में ये मामला और बढ़ सकता है। कांग्रेस नेता इतनी आसानी से ये मामला हाथ से जाने नहीं देंगे। खैर बाबा किरोड़ी के फ्रंट फुट पर आने से सरकार अब असमंजस में है। देखना होगा भजनलाल शर्मा सदन में विपक्ष को क्या स्पष्ट जवाब देते हैं।