Rajasthan: पेपर लीक नहीं, कंप्यूटर हैकिंग ! आमने-सामने आये बीजेपी-कांग्रेस, डोटासरा ने लिया आड़े हाथ
राजस्थान में NCS भर्ती परीक्षा में तकनीकी के जरिए नकल कांड का खुलासा के बाद बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने है। इसी बीच गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर कई अन्य नेताओं ने भजनलाल सरकार को आडे़ हाथ लिया है। यहां पढ़े पूरी खबर।

राजस्थान में एसआई पेपर लीक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीते दिनों जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन (NSC ) भर्ती में टेक्नोलॉजी के जरिए नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है, ये गिरोह अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी कम्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए नकल कराते थे। मामले की पुलिस और एटीएस जांच कर रही है हालांकि अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के कई नेताओं ने एक के बाद भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। जबकि बीजेपी नेताओं के कांग्रेस को निराधार बताते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है।
कितने तेजस्वी लोग शासन मे बैठे है.
— एक नजर (@1K_Nazar) January 7, 2025
इन्हे स्वयं नही पता की #पेपरलीक की बात तो पुलिस ही कर रही है। pic.twitter.com/OReVDD3cIa
मंत्री जोगाराम पटेल की आई प्रतिक्रिया
इस मसले पर सियासत तेज होने पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कांग्रेस की आदत है झूठ फैलाने की। उन्होंने एक बार फिर भ्रम फैलाने की कोशिश की पेपर लीक हुआ है। हालांकि ऐसा नहीं है। कहा, पेपर लीक और नकल कराने का बीच का फासला कांग्रेस को पता ही नहीं है। ऑनलाइन परीक्षा थी, इस दौरान कम्यूटर हैक कर नकल कराने की कोशिश की गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान मंत्री कांग्रेस कार्यकाल का जिक्र करते नजर आए। उन्होंने कहा पेपर लीक कराना कांग्रेस सरकार में होता है भजनलाल सरकार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जो भी पेपर माफिया हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।
पेपर लीक रोकने में विफल रही भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेकर अनुपयुक्त बयानबाजी कर रही है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 7, 2025
सरकार के मंत्री नकल से इनकार कर रहे हैं जबकि FSL जांच में 4 लैब में नकल की पुष्टि हुई है, जबकि 2 लैब में जांच जारी है।
रविवार को नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की परीक्षा 3… pic.twitter.com/uyUgEiXwOw
गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना
NCS भर्ती पर सबसे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया था, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- पेपर लीक रोके में बीजेपी सरकार विफल रही है। नाकामी को छुपाने के लिए वह अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार के मंत्री नकल से इन्कार कर रहे हैं। जबकि FSL जांच में 4 लैब में नकल की पुष्टि हुई है, जबकि 2 लैब में जांच जारी है। रविवार को नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की परीक्षा 3 पारियों में आयोजित हुई है, यानी जिन लैब में नकल की पुष्टि हुई है वहां सुबह से पेपर गिरोह सक्रिय था और नकल हो रही थी। जबकि पुलिस और SOG को नकल की सूचना परीक्षा की तीसरी पारी के बाद मिली है, जिसके पश्चात शाम 6 बजे कार्रवाई की गई। सरकार अनर्गल बयानबाजी से अपनी नाकामी और तथ्यों पर पर्दा डालने का कुप्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में सक्रिय नकल गिरोह ने मुख्यमंत्री जी के झूठे दावों की पोल खोल दी।
पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की?
वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है,नकल कराने वाले गिरोह पास कराने के नाम पर छात्रों से 50 हजार रुपए लेते थे। वह बच्चों को डिजिटल उपकरण की मदद से पेपर सॉल्व कराते थे। पुलिस का कहना है, इस गिरोह में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। जिनकी तलाश है, साथ ही फरार चल रहे गिरोह के सरगना को अरेस्ट करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।