Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: डांगा ने बेनीवाल पर लगाएं गंभीर आरोप, बोले ये तो दलबदलू... पत्र हुआ वायरल

खींवसर सीट से बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा का सोशल मीडिया पर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा हुआ पत्र वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

Rajasthan: डांगा ने बेनीवाल पर लगाएं गंभीर आरोप, बोले ये तो दलबदलू... पत्र हुआ वायरल

जयपुर। बीजेपी ने उपचुनाव के दौरान भले खींवसर सीट पर जीत हासिल कर ली हो और हनुमान बेनीवाल का किला भेद दिया हो। पर अब यहां से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा परेशान हो गए हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। जहां विधायक ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। हालांकि यह पत्र 30 जनवरी का है। डांगा ने सीएम को पत्र लिखते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा वे दोनों पार्टियों से साथ मिलकर गंदी राजनीति कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चला रहा तो नगरीय और पंचायत चुनाव में भाजपा की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।

गुटबाजी से परेशान रेवंत राम डांगा

पत्र में हनुमान बेनीवाल के साथ रेवंत डांगा ने अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी विधायक ने लिखा, उनके क्षेत्र में मूंडवा और खींवसर उपखंड का पूरा क्षेत्र आता है। उन्होंने खींवसर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डिस्कॉम, बीडीयो. बीसीएमओ, अप रजिस्टार समेत कई खंड स्तरीय अधिकारियों के ट्रांसफर के अनुशंसा की थी बावजूद इसके नियुक्ति नहीं दी गई। जबकि अनुशंसा आरएलपी के अनुसार की गई जिस वजह से भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में रोष है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले चुनावों में हालात और भी बिगड़ सकती है। 

डांगा ने भेदा बेनीवाल का किला !

बता दें, रेवंत राम डांगा हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को उपचुनाव हराकर विधायक बने हैंय़ उन्होंने आरएलपी का किला ध्वस्त कर दिया था। जो बीजेपी लंबे वक्त से नहीं कर पाई थी। 2008 से यहां पर कभी बेनीवाल नहीं हारे लेकिन 2024 के चुनाव में बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल को उनके घर में हराया। यह सीट हॉट सीट बनकर उभरी थी। वहीं, खींवसर से मिली हाक का दर्द अभी भी हनुमान बेनीवाल को है। उन्हें कई बार इस बारे में बात करते हुए देखा गया है हालांकि जिस तरह खींवसर विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है वह चर्चा का पत्र बना हुआ है।