"राजस्थान में आएगा जलजला", वसुंधरा राजे के खास रहे इस नेता ने भजनलाल सरकार को दी बड़ी चेतावनी
राजस्थान में एक बार नरेश मीणा की रिहाई का मामला गरमा गया है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने महापंचायत करने का ऐलान किया। तो दूसरी तरफ सरकार को चेतावनी दी। अगर इस महापंचायत को रोकने की कोशिश भी गई तो परिणाम बुरे होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर !

देश नये साल की चौखट पर खड़ा है लेकिन राजस्थान में एसडीएम थप्पड़कांड की गूंज अभी भी सुनाई दे रही है। ढेड़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है नरेश मीणा जेल में बंद है। उनके समर्थक लगातार रैली-प्रदर्शन कर मीणा को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच मामले को कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के बयान ने और हवा दे दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां गुंजल भजनलाल सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी भी कि अगर कोई महापंचायत रोकने की कोशिश करता है तो राजस्थान में जलजला आ जायेगा।
हम इस सरकार को 10 दिन का समय दे रहे है, यदि 10 दिन मे सकारात्मक कदम नही उठाए तो अगला पडाव राजधानी मे होगा, उस रोज #हम_सुबह_जायेंगे शाम को #लौटकर_नही_आयेंगे, रास्ते मे रोका तो #राजस्थान_रुक_जायेगा।
— एक नजर (@1K_Nazar) December 30, 2024
मुख्यमंत्री जी आख, नाक, कान शासन के लोगो आगाह कर दो नजरअंदाज ना करे इस महापंचायत… pic.twitter.com/GZMbc1rMIL
शासन-प्रशासन को दी चेतावनी
प्रहलाद गुंजल जनता को संबोधित करते हुए कहते हैं, मुख्यमंत्री के आंख-नाक और कान यानी शासन के लोगों अगाह हो जाओ। इस महापंचायत को नजरअंदाज करने की बिल्कुल कोशिश न करें। अगर ऐसा प्रयास किया भी तो गंभीर परिणाम होंगे। राजस्थान की धरती पर जलजला आ जाएगा। नये साल के बाद जयपुर का रूख करेंगे। हम इस सरकार को 10 दिन का समय दे रहे हैं। नरेश मीणा को रिहा किया जाए। वो जनता के लिए आवाज उठा रहा थे, इसलिए उसे जेल में डाल दिया गया। सरकार मनमानी कर रही है। लोकतांत्रिक देश में इन्हें किसने अधिकार दिया कि वह सड़क चलते इंसान को गुनाहगार बना दो, उसके साथ जुल्म करों।
'समरावता गांव में पुलिस ने किया अत्याचार'
गुंजल ने समरावता गांव में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस गांव में जो हुआ वो सभी ने देखा। किस तरह पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाया। इन लोगों ने तो बच्चों को भी नहीं छोड़ा। उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जांच करानी चाहिए लेकिन सरकार मौन धारण किये हुए है। सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की । हमने सरकार को 10 दिन का वक्त दिया है। अगर इसके बाद भी सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो अगला पड़ाव राजधानी होगा। अगर आप सुबह जायेंगे तो शाम को लौटकर नहीं आयेंगे। कहा कि अगर सरकार ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की तो पूरा राजस्थान रुक जायेगा।
क्यों गिरफ्तार हुए नरेश मीणा?
बता दें, राजस्थान उपचुनाव में देवली उनियारा सीट पर हुए बवाल की गूंज देश के हर कोने में सुनाई दी थी। जहां निर्दलीय प्रत्याीश नरेश मीणा ने ऑन ड्यटूी एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। मीणा का आरोप था अधिकारी ग्रामीणों से जबरदस्ती मतदान करा रहे थे। शाम तक मामला गरमा गया और थप्पड़कांड ने हिंसा का रूप ले लिया। सैकड़ों गाड़ियां जला दी गईं। जमकर पथराव किया गया। घटना में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीणों को गंभीर चोटें आईं। मामला बढ़ने पर नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद से ही मीणा के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।