Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में घोटालों का विस्फोट! भजनलाल सरकार खोलेगी मदरसा बोर्ड और मिड डे मील का पिटारा!

Rajasthan Mid Day Meal Ghotala: राजस्थान सरकार ने मदरसा बोर्ड और मिड डे मील योजना में हुए 1,705 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्दी वितरण घोटाले और शिक्षा सुधार से जुड़े बड़े फैसलों का ऐलान किया. 

राजस्थान में घोटालों का विस्फोट! भजनलाल सरकार खोलेगी मदरसा बोर्ड और मिड डे मील का पिटारा!

राजस्थान में घोटालों की बर्फ अब पिघलने लगी है! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को बड़ा धमाका कर दिया—मदरसा बोर्ड और मिड डे मील योजना में हुए खेल की नए सिरे से जांच होगी. पिछली सरकार के दौर में हुई इस गड़बड़ी को बेनकाब करने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी.

1,705 करोड़ का घोटाला, पैसों की गंगा कहां बही?
दिलावर जी ने बताया कि सीएजी रिपोर्ट ने इस खेल का पर्दाफाश कर दिया है—मिड डे मील योजना में खाने का खर्च 59.81 लाख छात्रों के लिए आना था, लेकिन खाना बना 66.22 लाख बच्चों के लिए. अरे ये एक्स्ट्रा 6.41 लाख बच्चे कहां से टपक पड़े? गड़बड़ी इतनी गहरी है कि 1,705 करोड़ का घोटाला सामने आ रहा है. मंत्री जी ने कसम खा ली—अब इस गड़बड़झाले की पिछली जांच रद्द कर दो, और एक निष्पक्ष जांच शुरू करो.

मदरसा बोर्ड में वर्दी घोटाला, बच्चों की यूनिफॉर्म में भी खेल?
अब स्कूल के बच्चे भी कहेंगे—"ये कैसी सरकार थी?" वर्दी वितरण में भी खेल हो गया. मंत्री जी बोले, "अब सच्चाई सामने लानी ही होगी!" साथ ही, सरकार ने शिक्षा में नैतिकता और अनुशासन बढ़ाने की बात कही है—बच्चे अच्छे बनेंगे, लेकिन पैसा गलत हाथों में नहीं जाएगा.

पेपर लीक गैंग पर सख्त पहरा, 13.77 लाख छात्रों की परीक्षा बिना गड़बड़ पूरी
राजस्थान में होने वाली REET परीक्षा को लेकर इस बार प्रशासन चौकन्ना रहा. 27-28 फरवरी 2025 को हुई परीक्षा बिना किसी लीक के संपन्न हुई—इतिहास में पहली बार! नकल माफिया की बोलती बंद कर दी गई, और Pre D.El.Ed. परीक्षा भी शांति से निपट गई.

अब स्कूलों का होगा 'कलर कोड', एक ही रंग में रंगे जाएंगे सभी सरकारी स्कूल
अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों का रंगरूप भी बदलने वाला है! एक जैसा रंग, एक जैसी पहचान. मंत्री जी ने कहा कि सभी स्कूल एक ही रंग में रंगे जाएंगे ताकि एकरूपता बनी रहे." साथ ही, शिक्षा व्यवस्था को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत सुधारने का एलान भी कर दिया.