Rajasthan: "अब तो लाउडस्पीकर पेड़ों पर टंगे हैं", तेज आवाज पर अजान करने पर भड़के बालमुकुंद आचार्य, जानें पूरा मामला
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर में अजान के दौरान लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों और मरीजों को परेशानी होती है। आचार्य ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

जयपुर। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ कर डाला जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, हवा महल सीट से विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखने के साथ पुलिस में अर्जी दी है। ये मसला किसी और से नहीं बल्कि अजान के वक्त तेज लाउड स्पीकर बजाने से जुड़ा हुआ है। जो अब चर्चा का विषय बना गया है।
क्या बोले बालमुकुंद आचार्य
दरअसल, बीजेपी विधायक हाल में होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अजान के वक्त लाउडस्पीकर की आवाज पर आपत्ति जताते हुए कहा, आज के वक्त में लोग माइग्रेन, सिरदर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं। ऐसे में दिन में पांच बार लाउडस्पीकर बजने से समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। मेरी प्रार्थना है। इसे खत्म करने में मेरा सहयोग करें। इसके लिए बालमुकुंद आचार्य ने पुलिस को अर्जी देने के साथ कमिश्नर बीजू जोसेफ को भी चिट्ठी लिखी है।
"धर्म से मत जोड़े मेरी बातें"
वहीं, बात बढ़ने पर बालमुकुंद ने कहा, मेरी बात को धर्म से जोड़ना नहीं चाहिए। अभी बच्चों के एक्जाम चल रहे हैं। ये केवल हिंदू नहीं बल्कि हर धर्म से जुड़े बच्चों के पेपर है। मेरी विधानसभ में कई जगह लाउडस्पीकर की आवाज बढ़ा दी गई है। यहां तक माइक छतों पर लगा दिये गए हैं। कहीं पोल पर टांग रहे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ लोगों को दिक्कत हो रही है। जिस पर जल्द से जल्द विचार करने की जरूरत है।