Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कांग्रेस में तकरार या सिर्फ अफवाह? पायलट बोले - सबकुछ चंगा, जूली मेरे साथी

Rajasthan Congress News: राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह की अफवाहों को सचिन पायलट ने किया खारिज. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और विपक्ष मजबूती से सरकार को घेर रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस में तकरार या सिर्फ अफवाह? पायलट बोले - सबकुछ चंगा, जूली मेरे साथी
राजस्थान कांग्रेस में तकरार या सिर्फ अफवाह?

जयपुर: राजस्थान की सियासत में लगातार कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह की खबरें उठ रही थीं, लेकिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, बल्कि सभी नेता एकजुट होकर विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

टीकाराम जूली मेरे साथी– पायलट
सचिन पायलट ने टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच कथित मतभेदों पर कहा कि टीकाराम जूली एक युवा नेता हैं और मेरे साथ संगठन में काम कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहली बार एक दलित समाज के व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जो सत्ताधारी दल को हजम नहीं हो रहा. विपक्ष मजबूती से सरकार को घेर रहा है, और यही बीजेपी को रास नहीं आ रहा.

विधानसभा में हंगामे के बाद अफवाहें तेज
बीते दिनों विधानसभा में तब हंगामा मच गया जब मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर टिप्पणी की. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाया, जिससे विवाद गहरा गया. इसके चलते डोटासरा समेत छह कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया.

इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच समझौता हुआ, जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में खेद व्यक्त किया, जिससे निलंबन रद्द कर दिया गया. इसी माफीनामे को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं कि डोटासरा इससे नाराज हो गए और उन्होंने सदन से दूरी बना ली.

"कोई मतभेद नहीं, केवल बीजेपी की साजिश"
हालांकि, सचिन पायलट ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि यह सब सत्ताधारी दल द्वारा कांग्रेस को कमजोर दिखाने की कोशिश है. हम सब एकजुट हैं और विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

क्या कांग्रेस में सच में दरार या सिर्फ राजनीतिक अफवाहें?
राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थीं, लेकिन सचिन पायलट के इस बयान ने इन अटकलों को विराम दे दिया है. कांग्रेस नेताओं की गैरमौजूदगी और विधानसभा में हुए घटनाक्रम को बीजेपी ने एक नया रूप देने की कोशिश की, लेकिन पायलट के मुताबिक विपक्ष पूरी तरह संगठित है और मजबूती से जनता की आवाज उठा रहा है.