Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में कांग्रेस का गेमप्लान बदला, संगठन को दी नई धार, जानिए क्यों अहम है ये विस्तार

Rajasthan Congress Expansion: राजस्थान कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए 50 जिला कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन का ऐलान किया है। इस कदम को पंचायत चुनावों की तैयारी और जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है।

राजस्थान में कांग्रेस का गेमप्लान बदला, संगठन को दी नई धार, जानिए क्यों अहम है ये विस्तार
rajasthan-congress-district-committee-expansion-update

राजस्थान में कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने शनिवार को ऐलान किया कि अब राज्य में 50 जिला कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा। पार्टी का मानना है कि यह विस्तार न सिर्फ सांगठनिक ढांचे को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय नेतृत्व को भी नई ऊर्जा और पहचान देगा।

इस प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दे दी है। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस ऐलान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए बताया कि यह फैसला पार्टी के जमीनी स्तर पर बेहतर संगठन निर्माण के उद्देश्य से लिया गया है।

पार्टी के इस निर्णय को केवल संगठन विस्तार के रूप में नहीं, बल्कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। राजस्थान जैसे विविधतापूर्ण राज्य में जहां ग्रामीण और शहरी राजनीति अलग-अलग धाराएं बहाती हैं, वहां यह फैसला क्षेत्रीय नेतृत्व को मजबूती देने का प्रयास भी है।

दिल्ली के इंदिरा भवन में हुई बैठक में संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों से संवाद किया। तीन चरणों में हुई इन बैठकों में कुल 862 जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। इन बैठकों में शामिल हुए राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने न केवल सुझाव सुने, बल्कि संगठन के कामकाज को और पारदर्शी व प्रभावशाली बनाने पर मंथन भी किया।

बैठक में यह बात उभर कर सामने आई कि यदि कांग्रेस को जनता से और गहरे जुड़ना है, तो स्थानीय स्तर पर मजबूत नेटवर्क बनाना ही होगा। यह फैसला उसी दिशा में एक ठोस प्रयास है। अब जिला अध्यक्षों को न केवल अधिक अधिकार मिलेंगे, बल्कि मतदाता सूची सत्यापन और बूथ स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए भी वे अधिक सक्षम हो सकेंगे।

राजनीति में जीत केवल शीर्ष नेतृत्व की रणनीति से नहीं, बल्कि नींव में लगे कार्यकर्ताओं की ताकत से आती है। कांग्रेस का यह नया ढांचा उसी विश्वास को दोहराता है कि बदलाव की शुरुआत जड़ों से होती है।