Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Congress में नए चेहरों की एंट्री ! संगठन में बदलाव की तैयारी, डोटासरा ने तैयार किया मेगा प्लान, पढ़ें खबर

राजस्थान कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और रिक्त पदों को भरने के लिए नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में लिया गया बड़ा फैसला। 

Rajasthan Congress में नए चेहरों की एंट्री !  संगठन में बदलाव की तैयारी, डोटासरा ने तैयार किया मेगा प्लान, पढ़ें खबर

जयपुर। एक तरफ बीजेपी संगठन में बदलाव की बयार है तो दूसरी तरफ अब राजस्थान कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। बता दें, निचले लेवल पर रिक्त पदों की भर्ती और संगठन को एक्टिव करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक्टिव मोड पर आ गए हैं। खास बात है, इस बार जिम्मेदारी अनुभवी नेताओं को नहीं बल्कि नए नेताओं को सौंप गई है। सभी प्रभारी को 12 मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष को खाली पड़े पदों की रिपोर्ट देनी होगी। 

जल्द हो सकता है कांग्रेस राजस्थान में बदलाव !

गौरतलब है, दिल्ली में मिली हार के बाद अब आलाकमान से लेकर प्रदेश अध्यक्ष एक्शन मोड में आ गए हैं। केंद्र नेतृत्व के आदेश के बाद जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले स्टेट लीडरशिप में 200 विधानसभा सीटों पर प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इन्हें बूथ से संगठन तक एक्टिव और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का टास्क लिया गया है। 

महीनों से एक्टिव नहीं कांग्रेस का संगठन 

कांग्रेस राजस्थान में बीते कई महीनो से संगठन की गतिविधियां बिल्कुल बंद है। जिसे देखते हुए प्रभारी को तैनात किया गया है और नए गतिविधियों के द्वारा संगठन को फिर से एक्टिव किया जाएगा। इससे इतर निचले लेवल पर लगातार कार्यकर्ताओं के निष्क्रिय होने की रिपोर्ट आ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए अब गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस बार सांसद विधायक को या फिर पूर्व विधायकों को इन जिम्मेदारियां से दूर रखा गया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने उन नेताओं को जिम्मेदारी सौंप है जो पार्टी के लिए कुछ करना चाहते हैं।