राजस्थान में सीएम भजनलाल का सुपरहिट ऐलान! बच्चों को करवाई जाएगी ऐतिहासिक यात्राएं, विरासत को मिलेगा तगड़ा बूस्ट!
Rajasthan Historical Tourism: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के विकास का ऐलान किया. स्कूली बच्चों को प्रसिद्ध स्मारकों की यात्राएं करवाई जाएंगी, जिससे वे राज्य की विरासत से रूबरू हो सकें.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को ऐसा ऐलान कर दिया कि सब चौंक गए! अब सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि असली में देखेंगे बच्चे राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत. सीएम साहब ने आदेश दिया कि स्कूली बच्चों को प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सैर करवाई जाएगी, ताकि वो राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को करीब से महसूस कर सकें.
राजस्थान में विरासत और टूरिज्म का सुपर कॉम्बो!
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि "विकास तो जरूरी है, लेकिन हमारी संस्कृति और धार्मिक विरासत का संरक्षण भी उतना ही अहम है." मतलब ये कि अब मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा, ऐतिहासिक धरोहरों को चमकाया जाएगा, और राजस्थान का धार्मिक पर्यटन एकदम नया रूप लेगा. इससे टूरिज्म बढ़ेगा, रोजगार के मौके भी मिलेंगे, और आस्था स्थलों की शान भी बढ़ेगी.
ब्रज चौरासी सर्किट बनेगा भक्ति टूरिज्म का सेंटर
सीएम ने अपने संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए बताया कि ब्रज चौरासी सर्किट को भक्ति टूरिज्म का सेंटर बनाया जाएगा! परिक्रमा मार्ग पर नई टूरिस्ट सुविधाओं का विकास होगा, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा और भी शानदार बन सके!
तनोट माता मंदिर में होगा भव्य विकास
सीएम साहब ने जैसलमेर के तनोट माता मंदिर को और भव्य बनाने का भी फरमान सुना दिया. वहां श्रद्धालुओं के ठहरने, आराम करने और सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा! अब श्रद्धालु आएंगे और कहेंगे—वाह, सरकार!
इतिहास को जिंदा रखने का मास्टर प्लान
राजा खेमकरण, गोविंद स्वामी और श्री गोकुल जाट के पैनोरमा बनवाने का भी प्लान तैयार हो चुका है. सरकार का आदेश—काम तुरंत शुरू हो. राजस्थान की धरोहर को फिर से जीवंत करने का ये मिशन ऐतिहासिक होने वाला है.