Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: कैबिनेट फेरबदल की तैयारी? सीएम की अमित शाह से मुलाक़ात के बाद सियासी हलचल तेज !

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम भूपेंद्र यादव ने अमित शाह से मुलाक़ात की। वसुंधरा राजे और किरोड़ीलाल मीणा भी हाल ही में आलाकमान से मिले हैं। क्या राजस्थान में जल्द ही बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिलेगा? जानिए पूरी खबर।

Rajasthan: कैबिनेट फेरबदल की तैयारी? सीएम की अमित शाह से मुलाक़ात के बाद सियासी हलचल तेज !

राजस्थान में बढ़ती ठंड के बीच एक बार सियासी पारा हाई हो गया है। शनिवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात ने तपिश बढ़ा दी है। दबी जुबान से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बीते एक महीने में वसुंधरा राजे से लेकर किरोड़ीलाल मीणा आलाकमान से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है, प्रदेश की सियासत में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। युवाओं से लेकर कई बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

अमित शाह से लंबी चर्चा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भनजलाल सरकार कैबिनेट के अलावा बीजेपी राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई शीर्ष नेताओं के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने सूबे की राजनीति और सत्ता-संगठन का फीडबैक आलाकमान को दिया। जबकि कई गंभीर विषयों पर भी चर्चा की गई। बहरहाल, बजट सत्र को देखते हुए फेरबदल की संभावनाएं न के बराबर है। हालांकि सत्र के बाद इस पर विचार किया जा सकता है।  

वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात

गौरतलब है, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची थी। इसके अलावा जयपुर पहुंचे पीएम मोदी के साथ राजे ने लंबा वक्त बिताया था। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गरम है। इस मुलाकात के बाद संभावनाएं जताई जा रही थी, राजे खेमे के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं, निगम बोर्ड पर भी राजनीतिक नियुक्तियों का बोलबाला रहता है। कयास है, ये पद भी वसुंधरा के करीबियों को दिये जा सकते हैं। 

संगठन में जल्द होगा बदलाव

कैबिनेट के साथ राजस्थान बीजेपी संगठन में भी जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार,शीर्ष नेता युवाओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश स्तर पर कई बैठकों का आयोजन भी हो चुका है। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर समेत कई नेता शामिल हुए।