Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

30 अप्रैल से पहले होगा बड़ा फैसला! कैबिनेट विस्तार पर लगी मुहर, जानें किन नेताओं को मिल सकती है जगह

राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में आलाकमान और आरएसएस नेताओं से मुलाकात के बाद बड़ा बदलाव कर सकते हैं। जानें किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर।

30 अप्रैल से पहले होगा बड़ा फैसला!  कैबिनेट विस्तार पर लगी मुहर, जानें किन नेताओं को मिल सकती है जगह

जयपुर। प्रदेश के मुखिया इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आलाकमान से मुलाकात के साथ आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों संग भी मुलाकात की। इसी बीच सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है, खाका तैयार हो चुका है, बस इसे अपनाना बाकि है। 30 अप्रैल से पहले आलाकमान बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में कौन से नेताओं को बाहर किया जाएगा और किस नये चेहरे को मौका मिलेगा। इस पर अटकलें जारी हैं। 

दिल्ली की दौड़ लगा रहे नेता !

दबी जुबान से ये भी कहा जा रहा है, कैबिनेट विस्तार में पद पाने के लिए कई नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री अमित राजस्थान पहुंचे थे। जहां, भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह और सीएम की मुलाकात माउंट आबू में हुई जो लंबी चली। वहीं, भूपेंद्र यादव से लेकर ओम बिरला से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। जिसके बाद कहा जा कहा है, जल्द ही भजनलाल सरकार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

इन नेताओं को मिलेगा मौका !

कई राजनीतिक एक्सपर्ट्स मानते हैं भजनलाल सरकार में मंत्री तो हैं लेकिन उनके पास अनुभव कमी है। जिस वजह से कांग्रेस हर मुद्दे पर भारी पड़ती है। ऐसे में इससे निपटने के लिए पार्टी कई अनुभवी मंत्रियों को मौका दे सकती है जबकि कई सीनियर नेताओं की छुट्टी भी का सकती है। जबकि राजस्व से लेकर स्वास्थ्य तक कई विभागों में बदलाव किया जा सकता है। खैर, 30 अप्रैल तक स्थिति साफ हो जाएगी।