Rajasthan: विपक्ष छोड़ो BJP विधायक पूछ रहे सरकार से सवाल, अब इस नेता ने कर दी बड़ी मांग !
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस हो रही है। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने अपनी ही सरकार से सवाल पूछकर सुर्खियां बटोरीं।

जयपुर। दिन पर दिन राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र दिलचस्प होता जा रहा है। एक तरफ विपक्ष सरकार से सवाल दाग रहा है तो वहीं अब सरकार के मंत्रियों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के सवाल पूछने पर खूब हो हल्ला हुआ। यहां तक उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया। जिस पर सुभाष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, उन्हें निशाना केवल इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि वह आम जनता के सवाल विधानसभा में उठा रहे हैं। यह बात अभी लोग भूल भी नहीं थे कि अब एक बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार से सवाल कर किया। दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि कालीचरण सराफ है जिन्होंने यूडीएच मंत्री से कई प्रश्न पूछे।
अपनी सरकार पर क्यों भड़के कालीचरण सराफ
सदन में कालीचरण शराब ने राम बाग गोल्फ क्लब का मुद्दा उठाया और कहा मैं कई बार इस मसले पर पहले भी बात कर चुका हूं। सरकार ने इससे जुड़ी तीन घोषणाएं की थी। यहां तक खुद यूडीएच मंत्री ने कहा था राष्ट्रीय राजधानी की तर्ज पर यहां गोल्फ क्लब चलाया जाएगा और जो गड़बड़ियां अभी तक सामने आई है उसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस सवाल पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा, मामला अभी कोर्ट में लंबित है। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद सभी घोषणाओं को पूरा करने पर विचार किया जाएगा। इस पर कालीचरण सराफ ने कहा ठीक है हम इंतजार करेंगे लेकिन इस बार हमारी बात खराब मत करिएगा।
गोल्फ क्लब की जांच चाहते कालीचरण साराफ
बता दें, बीजेपी विधायक पहले भी कई बार रामबाग गोल्फ क्लब को लेकर संगीन आरोप लगा चुके हैं। उनका कहना है यहां पर कई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार हुए हैं। वह सरकार से जांच मांग भी कर चुके हैं। हालांकि अभी तक कुछ नहीं हुआ। कई बार मुद्दा उठाने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए जो चर्चा का विषय बना हुआ है।