Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान बजट सत्र 2025: आखिर कब सुधरेगी प्रदेश की...सवालों के घेरे में सरकार, रविंद्र भाटी ने ठानी जवाब लेने की!

Rajasthan Budget Session 2025: बजट सत्र का पहला ही दिन सरकार के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है. विपक्ष पूरी ताकत से हमले के लिए तैयार है. जनता के टैक्स के पैसे से चल रही योजनाओं का हिसाब देना ही होगा. अगर सरकार जवाब देने से कतराई तो सदन में हंगामा तय है.

राजस्थान बजट सत्र 2025: आखिर कब सुधरेगी प्रदेश की...सवालों के घेरे में सरकार, रविंद्र भाटी ने ठानी जवाब लेने की!

राजस्थान की सियासत गरमाने वाली है. बजट सत्र 2025 की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी, लेकिन असली गूंज सरकार की जवाबदेही पर होगी. विपक्ष पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुका है, और इस बार शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा हमला होने वाला है. निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने मोर्चा खोल दिया है और शिक्षा मंत्री से सीधे-सीधे जवाब मांगने का एलान कर दिया है.

प्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था
प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है. स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति और परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ियों ने पूरे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. रविंद्र भाटी इस मुद्दे को विधानसभा में जोरशोर से उठाने जा रहे हैं. उनका सवाल साफ है – आखिर कब सुधरेगी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था? क्या सरकार सिर्फ वादे ही करती रहेगी या फिर धरातल पर कोई ठोस कदम उठाएगी?

राजस्थान बजट सत्र का पहला दिन
बजट सत्र का पहला ही दिन सरकार के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है. विपक्ष पूरी ताकत से हमले के लिए तैयार है. जनता के टैक्स के पैसे से चल रही योजनाओं का हिसाब देना ही होगा. अगर सरकार जवाब देने से कतराई तो सदन में हंगामा तय है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा मंत्री इन तीखे सवालों का सामना कैसे करेंगे. क्या वे ठोस जवाब देंगे या फिर वही घिसे-पिटे बहाने दोहराएंगे? विधानसभा में टकराव तय है, और राजस्थान की जनता हर पल इस सत्र पर नजरें गड़ाए बैठी है.