Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: बजट सत्र में 'महारानी' करेंगी खेला ! मंत्रिमंडल पर टिकी नजर, क्या होगा अगला दांव? पढ़ें यहां

राजस्थान बजट सत्र 2025: वसुंधरा राजे की भूमिका, भजनलाल शर्मा सरकार का बजट, और सियासी समीकरण। 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में क्या होगा खास? जानिए पूरी खबर।

Rajasthan:  बजट सत्र में 'महारानी' करेंगी खेला ! मंत्रिमंडल पर टिकी नजर, क्या होगा अगला दांव? पढ़ें यहां

जयपुर। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हो रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार इस बार युवाओं से लेकर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात ला सकती है। सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करेगी। इससे पहले विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। माना जा रहा, इस बार का बजट पिछले पेश किये बजटों से बड़ा होगा। जिसे डिप्टी सीएम दीया कुमारी पेश करेंगी। यहां तक तो ठीक था लेकिन इस बार ये बजट सियासत के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं। एक तरफ किरोड़ी लाल मीणा स्वास्थ्य का हवाला दे रहे हैं तो दूसरी तरफ वसुंधरा राजे पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। बीते साल पूर्ण बजट में पार्टी के बड़े नेताओं ने विधानसभा सत्र से दूरी बनाई थी। जिस कारण खूब किरकरी भी हुई थी। ऐसे में सवाल है, क्या महारानी बजट सत्र का हिस्सा बनेंगी?

नाराजगी भूल बजट सत्र में पहुंचेगी राजे !

गौरतलब है, वसुंधरा राजे और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के संबंध बीते कुछ सालों में मधुर नहीं रहे। यही कारण रहा, वह पार्टी से जुड़े ज्यादातर कार्यक्रमों से दूरी बनाती नजर आईं। चाहे विधानसभा-लोकसभा चुनाव हो या फिर बजट सत्र। हालांकि बीते कुछ महीनों में पूर्व सीएम राजनीति में फिर से सक्रिय हुईं है। संगठन की बैठक के लेकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम तक राजे ने मौजूदगी दर्ज कराई है। जिसके बाद कयासों का दौर जारी है।

भजनलाल शर्मा की राजे से मुलाकात

कुछ दिनों पहले खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वसुंधरा राजे से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे। बताया गया दोनों में लगभग 30-35 मिनट तक बातचीत हुई। जिसे बजट के साथ मंडिमंत्रड विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। वसुंधरा राजे दो साल से राजनीति में इतनी एक्टिव नहीं थी, जितना अब हैं। ऐसे में अटकले हैं, वह बजट सत्र भी ज्वाइन कर सकती हैं।

वसुंधरा राजे के करीबी बने जिला अध्यक्ष

इससे इतर राजे और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक होने का इशारा तब और पक्का हो गया। जब बीते दिन पूंजीलाल गायरी को जिलाध्यक्ष बनाया गया। माना जाता है, गायरी महारानी के करीबी नेताओं में शामिल हैं। ऐसे में बीजेपी का ये कदम कहीं न कहीं संकेत देता है, भजनलाल कैबिनेट विस्तार में वसुंधरा खेमे के नेताओं को जगह मिल सकती है। खैर, ये सारी मात्र अटकले हैं। आने वाले दिनों में क्या होता है, ये देखना रोचक होगा।