Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: बाबा किरोड़ी के आरोपों से बैकफुट पर सरकार, क्या बजट सत्र में बढ़ेगी मुश्किलें? जानें

राजस्थान बजट 2025 से पहले फोन टैपिंग विवाद ने तूल पकड़ लिया है। भजनलाल सरकार विपक्ष के विरोध और बाबा किरोड़ी के आरोपों के बीच घिरी हुई है। जानें ताजा अपडेट!

Rajasthan: बाबा किरोड़ी के आरोपों से बैकफुट पर सरकार, क्या बजट सत्र में बढ़ेगी मुश्किलें? जानें

जयपुर। राजस्थान बजट 2025 पर सभी की निगाहें टिकी हैं। भजनलाल शर्मा की सरकार दूसरा पूर्ण बजट 19 फरवरी को पेश करेगी। इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। हालांकि विपक्ष फोन टैपिंग मुद्दे को बुनाने में लगा हुआ है। बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बयान दिया था, जबतक फोन टैपिंग मसले पर खुद मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देते हैं तबतक विपक्ष विरोध करता रहेगा। इसके बाद सदन सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दूसरी बार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था। जिसका उद्देश्य शांतिपूर्वक सदन सुनिश्चित करना है। 

बजट से ज्यादा भजनलाल शर्मा पर भारी बाबा किरोड़ी !

गौरतलब है, खुद को हाशिए पर महसूस करने के बाद बाबा किरोड़ी ने बीते दिनों अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाकर बम फोड़ दिया था। उन्हें बयान दिये एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक मामले पर सियासत जारी है। खुद के मंत्री द्वारा लगाए आरोपों के बाद भजनलाल सरकार बैकफुट पर है तो कांग्रेस इस मुद्दे को जमकर भुना रही है। हालांकि कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद खुद किरोड़ी लाल मीणा के तेवर ढीले पड़े हैं। उन्होंने खुद को पार्टी का अनुशाषित सिपाही बताया था। ऐसे में कई राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं, बाबा किरोड़ी समझ चुके हैं कि आक्रामक राजनीति करके उनका सियासी भविष्य अधर में फंस सकता है। 

बजट सत्र पर पड़ेगा असर ?

जिस तरह से फोन टैपिंग का मुद्दा दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है। कांग्रेस के कई नेता भजनलाल सरकार से सदन में इस मुद्दे पर बहस पर टिके हैं। ऐसे में ये मुद्दा आने वाले दिनों में भी चर्चा में रहेगा। खैर देखना दिलचस्प होगा, बीजेपी बाबा किरोड़ी पर क्या एक्शन लेती है और फोन टैपिंग पर क्या जवाब देती है।