Rajasthan Budget 2025: सदन में फोट टैपिंग पर जवाब देंगे भजनलाल शर्मा ? विपक्ष की जिद के आगे झुकी सरकार !
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें भजनलाल सरकार का बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष फोन टैपिंग मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है।

जयपुर। 19 फरवरी से विधानसभा सत्र फिर से शुरू होने वाला है। जहां भजनलाल सरकार बजट पेश करेगी। इस बार का बजट कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि पूरे सत्र भर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। जबकि फोन टैपिंग का मसला अभी गरमाया हुआ है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कई बयानों में कह चुके हैं जब तक भजनलाल सरकार इस मसले पर सदन में खड़े होकर चर्चा नहीं करेंगे तब तक विपक्ष का विरोध जारी रहेगा। विपक्ष और पक्ष के साथ बीते दिन विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक की थी। जहां सदन शांतिपूर्ण चलने पर बात हुई लेकिन विपक्ष फोन टैपिंग पर सरकार के रूख पर अड़ा रहा। इसके बाद कहा जा रहा है जवाब देने पर अब सहमति बन गई है।
फोन टैपिंग पर जवाब देगी भजनलाल सरकार?
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विपक्ष के साथ हुई बैठक में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी है। यदि विपक्ष सदन में कोई मुद्दा उठाता है तो सरकार द्वारा उसका जवाब दिया जाएगा। हालांकि उत्तर देने का समय स्पीकर द्वारा तय होगा। इस पर टीकाराम जूली ने कहा विधानसभा स्पीकर जवाब देने का कोई भी समय तय करें। इससे विपक्ष को आपत्ति नहीं है लेकिन विपक्ष को उत्तर चाहिए।
बाबा किरोड़ी के बयान से बढ़ीं मुश्किलें
गौरतलब है, बीते 5 फरवरी को किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा पिछली सरकारों में भी यही सब होता था और इस बार भी यही हो रहा है। इससे वह बिल्कुल भीडरने वाले नहीं नहीं है। देखते ही देखते बयान वायरल हो गया और विपक्ष इस मुद्दे को खूब भुना रहा हैष मामला बढ़ने पर बीजेपी संगठन ने बाबा किरोड़ी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा बैक फुट पर आ गए लेकिन विपक्ष अभी भी मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में देखना होगा बजट के दौरान विपक्ष कितना शांतिपूर्वक बजट भाषण सुनता है या फिर हंगामा होता है।