Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: फोन टैपिंग से बढ़ीं भजनलाल की मुश्किलें ! बजट से पहले विपक्ष ने तैयार किया खास प्लान, जानें पूरी खबर

राजस्थान सरकार पर फोन टैपिंग विवाद को लेकर विपक्ष ने हमला बोला है। जानें इस मुद्दे पर सरकार की स्थिति और विपक्ष की मांगें।

Rajasthan: फोन टैपिंग से बढ़ीं भजनलाल की मुश्किलें ! बजट से पहले विपक्ष ने तैयार किया खास प्लान, जानें पूरी खबर

जयपुर। प्रदेश सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करने वाली है लेकिन उससे पहले ही सियासी फिजा बदल गई है। बजट से ज्यादा चर्चा हो रही है तो फोन टैपिंग की। विपक्ष सरकार के खिलाफ लामबंद है। प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली का कहना है, जबतक सीएम भजनलाल शर्मा इस मसले पर सदन में अपना रूख साफ नहीं करेंगे तबतक विपक्ष का विरोध जारी रहेगा। कुल मिलाकर, फोन टैपिंग मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का पूरा प्लान बना लिया है लेकिन सत्तापक्ष के पास इस मुद्दे का हथियार फिलहाल के लिए तो दिखाई नहीं दे रहा है। 

फोन टैपिंग मुद्दे पर क्या करेगी सरकार ?

बता दें, विपक्ष साफ कर चुका है जबतक सरकार फोन टैपिंग पर जवाब नहीं देगी तबतक सदन में विरोध जारी रहेगा। इससे इतर सरकार किसी तरह बजट पेश करने के साथ इस पर चर्चा टालने की कोशिश कर रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए टीकाराम जूली ने कहा, विपक्ष की मंशा है सरकार सकारात्मक माहौल में बज ट पेश करें लेकिन सरकार को फोन टैपिंग पर भी जवाब देना होगा। सर्वदलीय बैठक में भी हमने अपनी बात रखी थी लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। जबतक इस विषय पर सरकार नहीं बोलती हमारा विरोध जारी रहेगा। 

टीकाराम जूली के गंभीर आरोप 

भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए टीकाराम जूली ने कहा, सरकार मंशा के अनुरूप जनता और विपक्ष का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। इसलिए इस बाद में चर्चा के लिए कहा जा रहा है। हालांकि ऐसा नहीं होने वाला। सत्तापक्ष को अपनी ही मंत्री द्वारा फोन टैपिंग लगाए गए आरोपों का जवाब देना होगा। बता दें, 19 फरवरी को वित्त मंत्री दीया कुमार बजट पेश करेंगी। जिस तरह विपक्ष के तेवर है उससे यही प्रतीत होता है। जबतर सरकार विपक्ष को इस मुद्दे पर चर्चा का आश्वसन नहीं देती है तबतक बात नहीं बनेगी। आशंका तो ये भी है विपक्ष के इन तेवरों के साथ सदन की कार्रवाही बाधित हो सकती है।