Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में BJP का बड़ा बदलाव, 11 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव

Rajasthan Bjp News: 25 जनवरी को पार्टी ने भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, और अजमेर देहात में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन कराया था. अब बाकि जिलों में चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी करने की दिशा में काम जारी है.

राजस्थान में BJP का बड़ा बदलाव, 11 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया. पार्टी ने बताया कि सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं. इससे पहले, 25 जनवरी को भी पांच जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन पूरा किया गया था.

नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट
बीजेपी ने सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर, और जोधपुर देहात के लिए नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए.

अब तक 16 जिलों में हुए चुनाव
इन 11 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ अब तक 16 जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. राजस्थान बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे के अनुसार, राज्य में कुल 44 जिले हैं. शेष 28 जिलों में 31 जनवरी तक जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है.

चुनाव में हो रही देरी
इस बार जिलाध्यक्षों और प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव में पहले से ही देरी हो रही है. संगठनात्मक कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव 15 जनवरी तक होना था, लेकिन अब इसे 5 फरवरी तक संपन्न कराने की योजना बनाई गई है.

पार्टी का अगला कदम
राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है. पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि बाकि जिलों में भी तय समय सीमा के भीतर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो.

हाल ही में हुए चुनाव
25 जनवरी को पार्टी ने भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, और अजमेर देहात में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन कराया था. अब शेष जिलों में चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी करने की दिशा में काम जारी है.

5 फरवरी तक नए प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव
जिलाध्यक्षों के चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थान बीजेपी का अगला बड़ा कदम प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव का होगा. संगठनात्मक ढांचे को समय पर मजबूत करने के लिए यह चुनाव 5 फरवरी तक कराया जाएगा.