Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान बीजेपी में क्या सब कुछ ठीक है ? कौन कर रहा है पीएम मोदी की ‘खिलाफत’ ? क्या चल रहा है अंदर ही अंदर समझिए

राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक है... शायद नहीं... दरअसल पार्टी के अंदर से ही विरोध के कुछ सुर सामने आए हैं। पार्टी के ही पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

राजस्थान बीजेपी में क्या सब कुछ ठीक है ? कौन कर रहा है पीएम मोदी की ‘खिलाफत’ ? क्या चल रहा है अंदर ही अंदर समझिए

राजस्थान बीजेपी में अंदरखाने विरोध के सुर निकल कर आने लगे हैं। दरअसल  राजस्थान बीजेपी के आईटी सेल के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह राव ने बीजेपी के ही एक बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि दिलीप सिंह राव का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसने विवाद को बढ़ा दिया बीजेपी के एक बड़े नेता के घर से पीएम मोदी के खिलाफ निगेटिव कैंपेन चलाया जा रहा है। गौर करने की बात ये है कि उन्होंने आरोप तो लगाए ही हैं साथ ही सबूत होने का दावा भी किया है। दिलीप सिंह राव का ये पोस्ट न केवल चर्चा में है बल्कि इसने प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।

क्या सच में पीएम मोदी के खिलाफ हो रही साजिश ?

बता दें कि बीजेपी के आईटी सेल के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह राव ने पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ये जरूर कहा है कि राजस्थान के एक बड़े बीजेपी नेता के घर से लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ निगेटिव कैंपेन चलाई गई। साथ ही साथ उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी कहा कि अगर इस पूरे मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वो इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।

पार्टी के जिम्मेदारों पर चुप रहने का आरोप

यही नहीं दिलीप सिंह राव ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर बीजेपी के कई जिम्मेदार लोगों ने चुप्पी साधी हुई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह चुप्पी संगठन के लिए वफादारी और पीएम के लिए सम्मान पर सवाल खड़े करती है।

क्या बीजेपी में चल रही गुटबाजी ?

दिलीप सिंह राव की इस पोस्ट के बाद से बीजेपी के अंदर गुटबाजी की अटकलें तेज हो गई हैं। भले ही राव ने किसी नेता का नाम न लिया हो लेकिन उनकी पोस्ट ने संगठन के अंदर चल रही गुटबाजी और साजिशों की खबरों को हवा जरूर दे दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वाकई में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निगेटिव कैंपेन चलाया गया ? और अगर चलाया गया तो वो बड़ा नेता कौन है जिस पर दिलीप सिंह राव आरोप लगा रहे हैं?