राजस्थान विधानसभा में हड़कंप...देरी से जवाब देने पर स्पीकर वासुदेव देवनानी का बड़ा एक्शन, सूरत अग्निकांड पर गरजा विपक्ष!
Vasudev Devnani statement: राजस्थान विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में देरी पर नाराजगी जताई. सूरत अग्निकांड को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, वहीं मुआवजे पर सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। जानें पूरी खबर!

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा और गुस्सा देखने को मिला. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी विभागों को आड़े हाथों लेते हुए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जवाब में हो रही देरी पर कड़ा ऐतराज जताया। "अब ये सुस्ती नहीं चलेगी." – देवनानी ने साफ कह दिया कि सभी जवाब 3 दिन के भीतर दाखिल होने ही चाहिए, वरना कार्रवाई तय है.
‘पहले 12 घंटे में जवाब, अब महीनों तक चुप्पी, ये लापरवाही नहीं चलेगी’
राजस्व विभाग ने 5 फरवरी को दायर एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब पूरे एक महीने तक दबाकर रखा. जब जवाब आया, तो सफाई दी गई कि इतने कम समय में प्रतिक्रिया देना संभव नहीं. इस बात से स्पीकर देवनानी गु्स्सा गए, और उन्होंने कहा कि पहले तो विभाग 12 घंटे में जवाब देता था, अब महीनों निकाल दिए जाते हैं. ये गैरजिम्मेदारी अब और बर्दाश्त नहीं होगी.
सूरत अग्निकांड पर गरजा विपक्ष
शून्यकाल में कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सूरत अग्निकांड का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के व्यापारी बर्बाद हो गए और सरकार सिर्फ बातें कर रही है. उन्होंने मांग की कि सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सूरत जाए और व्यापारियों का दर्द समझे.
सदन में तकरार
प्रश्नकाल में मामला और बिगड़ गया जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और वन मंत्री संजय शर्मा में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. शर्मा बार-बार टोके जाने से भड़क गए और बोले कि आप बार-बार खड़े क्यों हो जाते हैं? सदन में गर्म माहौल देख लग रहा है कि विपक्ष सरकार को ग्रेड-III शिक्षकों के तबादलों और पुराने ट्रैक्टरों पर टैक्स जैसे मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी में है.
‘पूर्ण मुआवजा नहीं दे सकते, लेकिन मदद करेंगे’
विपक्ष के वार के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सफाई दी कि सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना के 2 घंटे के भीतर गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर पूरी जानकारी जुटा ली थी. लेकिन जब व्यापारियों के मुआवजे की बात आई, तो सरकार ने हाथ खड़े कर दिए. पटेल बोले कि पूर्ण मुआवजा देना संभव नहीं, लेकिन हम हरसंभव मदद जरूर करेंगे.