Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: "सदन में मेरा चरित्र हरण करने का प्रयास", गोपाल शर्मा पर बोले रफीक खान, पढ़ें पूरी खबर

जस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहने पर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया और माफी की मांग की। जानें इस विवाद की पूरी खबर।

Rajasthan: "सदन में मेरा चरित्र हरण करने का प्रयास", गोपाल शर्मा पर बोले रफीक खान, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। जब से राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू हुआ है। तब से कोई ना कोई हंगामा हो ही रहा है। पहले किरोड़ी लाल मीणा फिर गोविंद सिंह डोटासरा तो अब कांग्रेस नेता रफीक खान को पाकिस्तानी कहने का मसला जोर पकड़ रहा है। बीते दिन सदन में बहस के दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर की आदर्श नगर सीट से विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी कहकर पुकारा था। जिसपर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताते हुए बीजेपी से माफी मांगने की मांग की थी। अब इस पर खुद कांग्रेस विधायक का बयान सामने आया है। 

"बीजेपी की मेरा चीर हरण करने की कोशिश"

मीडिया से बातचीत करते हुए रफीक खान ने कहा, जिस तरह से सदन में मेरे धर्म के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई यह किसी चरित्र हरण से कम नहीं है। यह बहुत निंदनीय है। इस पर चर्चा करने की जरूरत है। ताकि ऐसी स्थिति भविष्य में ऐसे स्थिति न आए। विधानसभा स्पीकर को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि कोई भी ऐसी अमर्यादित टिप्पणी देने की हिमाकत भी ना करें। 

पायलट डोटासरा ने भी दिया रिएक्शन 

कांग्रेस इस मुद्दे को जमकर भुना रही है। बीते दिनों कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा था बीजेपी विधायक द्वारा कांग्रेस नेता पर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष में रहते हुए सत्ता पक्ष से सवाल करना हमारा अधिकार है। पर जो सदन में हुआ वो गलत है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है कांग्रेस जनता के हित के लिए खड़ी रही थी और आगे भी खड़ी रहेगी।