Rajasthan: 'आपने केंद्र की योजनाओं की बैंड बजा रखी है" भजनलाल शर्मा पर भड़के टीकाराम जूली, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान विधानसभा सत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला और योजनाओं का लेखा-जोखा मांगा।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा सत्र में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। एक के बाद एक दोनों दलों की ओर से बयानबाजी का दौर भी जारी है। इस बीच पिछले दिनों जो बीजेपी गोविंद सिंह डोटासरा पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को ना बोलने देने का आरोप लगा रही थी अब वही जूली बीजेपी सरकार पर सवाल दाग रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर प्रहार किया और उनसे योजनाओं का लेखा जोखा मांगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस सरकार ने पीएम मोदी के द्वारा लॉन्च की योजनाओं की बैंड बजा रखी है।
"अपने बजाई पीएम मोदी की योजनाओं की बैंड"
सदन में बोलते हुए टीकाराम जूली ने कहा, आप लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की रेढ़ पीट रखी है। आपकी निशुल्क दवा योजनाओं की 90 सैंपल फेल हो चुके हैं। राजस्थान को केंद्र सरकार की ओर से 24-25 में 2411 करोड़ रुपए का बजट मिला लेकिन दिसंबर तक 1190 करोड़ ही खर्च किए। दवाइयां फेल होने पर सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की गई। इसका जवाब दिया जाए। लेकिन इनके पास कोई जवाब है ही नहीं। क्योंकि अभी तक सरकार ने एक कोई एक्शन लिया ही नहीं है। इन्हें बस हवाई बातें करने आता है।
कड़े तेवरों में नजर आ रहे टीकाराम जूली
गौरतलब है, इन दिनों टीकाराम जूली गोविंद सिंह डोटरसरा के साथ विवाद को लेकर चर्चा में है। बताया जा रहा है डोटासरा जूली से नाराज चल रहे हैं। हलांकि, मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने इसे अफवाह बताया था। कहा था, बीजेपी साजिश के तहत ऐसी अफवाह फैला रही है। कांग्रेस में सबकुछ ठीक है। बावजूद इसके गोविंद सिंह डोटासरा सदन में नहीं आ रहे हैं। जिससे तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अलग कमान से मुलाकात करने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है। खैर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।