Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: "ऐसी क्या मजबूरी थी" 1 घंटे में तीन बिल पास करवाने पर भड़के टीकाराम जूली, स्पीकर से पूछे सवाल

राजस्थान विधानसभा में हंगामा: विपक्ष ने सरकार के तीन विधेयकों को एक घंटे में पारित करने पर विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा और सदन से वॉकआउट किया।

Rajasthan: "ऐसी क्या मजबूरी थी"  1 घंटे में तीन बिल पास करवाने पर भड़के टीकाराम जूली, स्पीकर से पूछे सवाल

जयपुर।  राजस्थान विधानसभा में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। 12 मार्च को सरकार के द्वारा लगातार तीन विधेयक पास कराए जाने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने निशाना चाधते हुए कहा, आखिर सरकार को ऐसी क्या जल्दी थी। जो ऐसा किया गया। इस दौरान सांसद कार्य मंत्री जोगाराम पटेल पर भी तंज कसा। कहा, विधयेकों को पास कराने ही उद्देश्य नहीं होता है। इसे सदन में पढ़ना भी होता है लेकिन सरकार को अपनी मनमानी कर जनता के साथ अन्याय कर रही है। 

विपक्ष का सदन से वॉकआउट 

टीकाराम जूली ने आगे कहा, सरकार बातें तो खूब करती है लेकिन हकीकत जमीनी स्तर पर बिल्कुल परे है। जल्दबाजी में लाए गए तीनों विधेयक सदन में पढ़े तक नहीं गए। सरकार तो सो रही है तो वहीं विधानसक्ष अध्यक्ष जी ने मेहरबनी दिखाते हुए महत्वपूर्ण तीन विधेयक एक घंटे के अंदर पारित करा दिये। जिसके बाद दोनों दलों में नोकझोंक हुई और कांग्रेस ने शून्यकाल का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। 

टीकाराम जूली को विधानसभा स्पीकर का जवाब 

1 घंटे में तीन विधेयक पारित होने पर जूली के बयान पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को दखल देना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, यहां तो केवल एक घंटे में तीन विधेयक पास हुए हैं लेकिन कभी ऐसे दिन भी थे जहां एक दिन में 9-9 बिल पास किए जाते थेय़ जिस पर कांग्रेस विधायक बिफर उठे और वह प्रश्न कल का बहिष्कार करते हुए वर्कआउट कर गए। कांग्रेस के रवैये पर बीजेपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, कांग्रेस विधायकों केवल कार्यवाही बाधित करना आना है,ये चाहते ही नहीं है। सदन सुचारू रूप से चले।